भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने शनिवार (24 मई) को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम को “अजीब” बताया, लेकिन नवनियुक्त टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को लेकर धैर्यपूर्ण रवैया अपनाने को कहा। भारत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलेगा। युवा खिलाड़ी गिल को दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद “बड़े बदलाव” के दौर के दौरान टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मांजरेकर ने एक्स पर कहा, “कुल मिलाकर टीम का चयन अजीब है, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं होगा। यह टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है, इसलिए हम केवल इसके लिए शुभकामनाएं ही दे सकते हैं और हां, जब निवेश पर रिटर्न की बात आती है तो धैर्य रखें।” हालांकि, मांजरेकर ने टीम चयन को अजीब बताने का कारण नहीं बताया।
इरफान पठान ने क्या कहा
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन और अनुभवी करुण नायर को रोहित और कोहली की जगह टीम में शामिल किया गया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। टीम को बधाई देते हुए पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने लिखा, “साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह, करुण नायर को अल्टीमेट फॉर्मेट और चुनौतीपूर्ण इंग्लिश समर के लिए चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाई। भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त होने पर शुभमन गिल को बधाई, लेकिन निश्चित रूप से टीम इंडिया को इन परिस्थितियों में मोहम्मद शमी की कमी खलेगी।”
शुभमन गिल का विदेश में बल्ला खामोश
हरभजन सिंह ने क्या कहा
25 वर्ष की आयु में गिल, मंसूर अली खान पटौदी (21), सचिन तेंदुलकर (23), कपिल देव (24) और रवि शास्त्री (25) के बाद भारत के पांचवें सबसे युवा टेस्ट कप्तान हैं। हरभजन सिंह ने कहा, “शुभमन गिल को बधाई। इंग्लैंड में शुभकामनाएं।” आईपीएल फ्रेंचाइजी ने भी सोशल मीडिया पर गिल को बधाई दी।
अगली पीढ़ी से अगले कप्तान तक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कहा, “शुभमन गिल और ऋषभ पंत को बधाई, अब आपके लिए चमकने का समय आ गया है। आगे बढ़िए, अपनी विरासत का निर्माण कीजिए और सपनों को हकीकत में बदलिए!” चेन्नई सुपर किंग्स ने लिखा, “अगली पीढ़ी से अगले कप्तान तक।”
शुभमन गिल बने कप्तान, क्या IPL बना ऋषभ पंत की राह में रोड़ा
शुभमन गिल के लिए गुजरात टाइटंस का संदेश
शुभमन गिल ने भारत को टेस्ट क्रिकेट में एक नए अध्याय की ओर अग्रसर किया!” गिल की आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने भी उन्हें बधाई दी। उसने कहा, “एक नया टेस्ट युग का आरंभ! हमारे कप्तान, अब टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान!”