भारत के वनडे में उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को शनिवार (26 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ते समय बाईं पसली में चोट लग गई। अय्यर को चोट के कारण कम से कम तीन हफ्ते या उससे ज्यादा समय तक मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है। उनके 30 नवंबर से रांची में शुरू हो रही भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने पर संशय है।
श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, “श्रेयस को मैच के दौरान ही स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था। शुरुआती डायग्नोसिस के मुताबिक, उन्हें जर्क लगा है और उन्हें कम से कम तीन हफ्ते तक मैदान से बाहर रहना होगा। लौटने पर उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में रिपोर्ट करना होगा। आगे की रिपोर्ट का इंतजार है, तभी पता चलेगा कि उन्हें ठीक होने में और समय लगेगा या नहीं। अगर हेयरलाइन फ्रैक्चर होता है तो इसमें ज्यादा समय लग सकता है।”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
कैसे लगी चोट
जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनके हिस्सा लेने के बारे में पूछा गया तो सूत्र ने जवाब दिया, “अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। अगर रिटर्न टू प्ले (RTP) में तीन हफ्ते लगते हैं तो 30 नवंबर से पहले यह मुश्किल हो सकता है।” एलेक्स कैरी ने स्लैश शॉट खेला। गेंद थर्ड मैन की तरफ गई। बैकवर्ड पॉइंट पर अय्यर पीछे की ओर दौड़े और अपना बॉडी बैलेंस बनाए रखते हुए एक बहुत मुश्किल कैच पकड़ा। फिर वह जब जमीन पर गिरे और उनकी बाईं पसली में चोट लग गई। उन्हें काफी दर्द हो रहा था और टीम फिजियो कमलेश जैन उन्हें बाहर ले गए।
टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया अब खेलेंगे 5 मैचों की टी20 सीरीज, भारत में इतने बजे से शुरू होंगे सभी मुकाबले
रेड बॉल क्रिकेट से छह महीने का ब्रेक
इसके बाद श्रेयस को एहतियातन स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। 30 साल के अय्यर अभी एक फॉर्मेट में खेलते हैं। उन्होंने अपनी पीठ की दिक्कतों की वजह से रेड बॉल क्रिकेट से छह महीने का ब्रेक लिया है और कुछ समय से भारत की टी20 टीम की योजनाओं से बाहर हैं। अय्यर वनडे में 3000 रन से सिर्फ 83 रन दूर हैं और अभी-अभी खत्म हुई सीरीज में एडिलेड में दूसरे वनडे में उन्होंने 61 रन बनाए।
