टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चुनते हुए अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने साहसिक फैसला लिया और शुभमन गिल को स्क्वाड से बाहर कर दिया। एशिया कप 2026 में बतौर उप-कप्तान भारतीय टी20 टीम में वापसी करने वाले शुभमन गिल को 15 मैच में मौके मिले, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने माना कि गिल को टीम से बाहर करने की वजह उनके रन नहीं बनाना था।

अगरकर ने कहा, “जाहिर है, गिल रन नहीं बना पा रहे थे और क्योंकि उन्हें टीम में नहीं चुना गया, इसलिए हमें एक उप-कप्तान की जरूरत थी। अक्षर उससे पहले उप-कप्तान थे जब शुभमन टी20 नहीं खेल रहे थे और टेस्ट क्रिकेट से टी20 क्लैश हो रहे थे। निरंतरता की बात करें तो, मेरे हिसाबर से आप अभी कॉम्बिनेशन देख रहे हैं।”

शुभमन का बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण

अगरकर ने कहा, “अगर कीपर ऊपर बैटिंग करने वाला है तो हमारा विचार था कि एक और कीपर हो, जो कुछ दिक्कत होने पर काम आए। अभी जितेश थे। उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। मेरे हिसाब से हम सभी जानते हैं कि शुभमन कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। शायद अभी थोड़े रन कम बनाए हैं। बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है, पिछले वर्ल्ड कप में भी बाहर हो गए थे क्योंकि आपने अलग-अलग कॉम्बिनेशन ट्राई किए थे।”

शीर्ष क्रम में दो कीपर चाहते थे

अगरकर ने कहा, “शीर्ष क्रम में दो कीपर, हम इसी तरह से आगे बढ़ना चाहते हैं। जाहिर है, टीम मैनेजमेंट आखिर में तय करेगा कि वे किस तरह के कॉम्बिनेशन के साथ खेलेंगे। रिंकू लौटे हैं। इससे मिडिल से लोअर मिडिल ऑर्डर तक थोड़ी और गहराई मिलती है। कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखकर आप 15 खिलाड़ी चुनते हैं तो किसी न किसी को बाहर बैठना पड़ता है। बदकिस्मती से, इस समय वह गिल हैं।”

अभिषेक-संजू ओपनर, रिंकू सिंह नंबर 6; T20WC 2026 के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

गिल क्वालिटी प्लेयर

अगरकर ने कहा, “आपकी राय मेरी राय से अलग हो सकती है। कभी-कभी जब आप खिलाड़ियों को चुनते हैं तो दूसरों की राय का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल होता है। हमें अब भी लगता है कि वह एक क्वालिटी प्लेयर हैं। फॉर्म में उतार-चढ़ाव तो आते ही हैं। हालांकि, इसका कॉम्बिनेशन से लेना देना ज्यादा है, जिसके साथ हम खेलना चाहते हैं या टीम मैनेजमेंट जिसके साथ खेलने में सहज है। गंभीर और सूर्या के क्या विचार हैं कि टॉप पर कौन बैटिंग करेगा। अभिषेक ने पिछले एक साल में शानदार किया है।”

केवल 15 खिलाड़ी ही चुने जा सकते हैं

अगरकर ने कहा, “हमें लगा कि फिलहाल शीर्ष क्रम में एक कीपर होने से टीम में बाकी जगहों को और मजबूती मिलेगी। इससे हम अलग-अलग कॉम्बिनेशन के साथ खेल सकते हैं। जैसा कि मैंने कहा केवल 15 खिलाड़ी ही चुने जा सकते हैं। किसी न किसी को तो बाहर बैठना ही पड़ेगा। ऐसा इसलिए नहीं है कि वह अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं। ये वे कॉम्बिनेशन हैं जिन्हें टीम मैनेजमेंट देख रहा है। खुशकिस्मती से, इंडियन क्रिकेट में हमारे पास बहुत ऑप्शन हैं।”

ज्यादा बड़ा मुद्दा न बनाएं

अगरकर ने कहा, “जब कोई कहीं और टेस्ट खेल रहा होता है और टी20 नहीं खेल रहा होता तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह कोई अलग कॉम्बिनेशन है। जब टीम साउथ अफ्रीका गई थी तो संजू ने दो शतक बनाए थे और तिलक ने शतक बनाए थे। टेस्ट टीम का कोई भी खिलाड़ी वहां नहीं था क्योंकि टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया में थी। कभी-कभी ऐसी चुनौतियां होती हैं जहां कुछ लोग किसी खास फॉर्मेट में नहीं खेल पाते क्योंकि वे कहीं और व्यस्त होते हैं। इसलिए, इसे ज्यादा बड़ा मुद्दा न बनाएं। संजू ने कल रात ओपनिंग की। हमारे पास बैकअप के तौर पर एक और कीपर है जो ओपनिंग करता है। यह साफ बताता है कि इस बारे में क्या सोच है। और इसी वजह से गिल को मौका नहीं मिला।”