टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 49 दिन पहले शनिवार (20 दिसंबर) को हो गया। भारतीय टीम से शुभमन गिल का पत्ता कट गया। जितेश शर्मा को भी बाहर कर दिया गया। इशान किशन और रिंकू सिंह की वापसी हुई। 7 फरवरी को टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। ऐसे में 7 जनवरी तक सभी 20 टीमों का ऐलान हो जाएगा। इसके बाद भी टीमों में बदलाव किया जा सकता है।

आइए जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में बदलाव के नियम

टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने से एक महीने पहले यानी 7 जनवरी तक सभी टीमों को अपना स्क्वाड आईसीसी के पास जमा करना होगा। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि स्क्वाड को सार्वजनिक कर दिया जाए। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी को टीम सौंप दी थी, लेकिन टीम सार्वजनिक नहीं की थी।

इशान की 2 साल बाद भारतीय टीम में वापसी, सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में मचाया था तहलका

टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से 7 दिन पहले तक कोई भी टीम स्क्वाड में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की अनुमति के बगैर बदलाव कर सकती है। भारतीय टीम ने ऐसा वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले किया था। अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भी भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को मौका दिया था।

इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई किसी भी स्क्वाड में बदलाव आईसीसी की टेक्नीकल कमिटी की मंजूरी से होगा। कमिटी बदलाव की मंजूरी तभी देगी जब खिलाड़ी चोटिल हो या कोई वैध कारण हो। रिप्लेसमेंट खिलाड़ी भी टीम से कमिटी से मंजूरी मिलने पर ही जुड़ेगा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे,वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।