टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की तैयारी अंतिम चरण में है। साउथ अफ्रीका को पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में उसने 101 रनों से हराकर सूर्यकुमार यादव की टीम ने इस फॉर्मेट में एक बार फिर अपना दबदबा दिखाया। 2024 में चैंपियन बनने के बाद से टीम बेहतरीन फॉर्म में है और वह खिताब का बचाव करने के लिए तैयार दिखाई दे रही है। भारतीय टीम की प्लेइंग 11 बेहद संतुलित दिखाई दे रही है, लेकिन फिर भी कुछ सवाल हैं, जिनके जवाब वह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले देना चाहेगी।
भारतीय टीम विकेट की परवाह किए बगैर बेखौफ क्रिकेट खेलना चाहती है। यही कारण है कि वह नंबर 8 तक बल्लेबाजी चाहती है। हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडरों की मौजूदगी ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलन देने का काम किया। हालांकि, इससे हुआ यह है कि अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे दमदार गेंदबाजों को बेंच पर बैठना पड़ रहा है। इसके अलावा जितेश शर्मा की एंट्री ने संजू सैमसन और रिंकू सिंह की राह मुश्किल कर दी है। संजू प्लेइंग 11 से तो रिंकू टीम से ही बाहर हो गए हैं। ऐसा लग रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में चयन में बहुत बदलाव नहीं होगा।
भारत ने T20I में नौवीं बार 100 या ज्यादा रन से जीता मैच, ये है पूरी लिस्ट
संजू और रिंकू के लिए रोड़ा बने जितेश
शुभमन गिल की वापसी के बाद संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में मौका मिला, लेकिन सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की मौजूदगी से एक जैसी भूमिका निभाने वाले बल्लेबाजों की भरमार हो गई थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जितेश शर्मा को 3 मैचों में मौका मिला। टीम प्रबंधन ने जितेश को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में मौका देकर यह संकेत दे दिए कि विकेटकीपिंग के पहले पसंद संजू नहीं होंगे।
कैसे हो सकता है संजू और रिंकू का चयन
जितेश की बतौर फिनिशर प्लेइंग 11 में मौजूदगी ने रिंकू सिंह का पत्ता टीम से ही साफ कर दिया है। अब संजू की प्लेइंग 11 में वापसी तब ही होगी जब जितेश काफी खराब प्रदर्शन करें या चोटिल हो जाएं। ऐसा होने पर रिंकू सिंह की भी टीम में वापसी होगी। तब संजू को तिलक की जगह और रिंकू को जितेश की जगह प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
अभिषेक शर्मा-शुभमन गिल ओपनर, संजू सैमसन बाहर; दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
कुलदीप-अर्शदीप में से एक को मिलेगा मौका?
भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो उसके पास जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज हैं। हालांकि, बल्लेबाजी में गहराई की चाहत के कारण ये चारों एक साथ प्लेइंग 11 में नहीं दिख सकते हैं। बुमराह और वरुण की जगह पक्की है। अर्शदीप और कुलदीप में से उस खिलाड़ी को मौका मिलेगा, जिसके लिए परिस्थितियां मुफीद होंगी।
