टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन डरा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म तो खराब है ही। उनके जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल भी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। टीम में वापसी करने वाले युजवेंद्र चहल भी पिछले 5 मैच से खराब प्रदर्शन कर रहे हैं।

चहल ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए पिछले 5 मैच खूब रन लुटाए हैं। हर मैच में उन्होंने 40 या उससे ज्यादा रन दिए हैं। 2 में 50 से ज्यादा रन लुटा चुके हैं। उन्होंने पिछले 5 मैच में 54 रन देकर 1 विकेट, 48 रन देकर 1 विकेट, 41 रन देकर कोई विकेट नहीं, 62 रन देकर कोई विकेट नहीं और 48 रन देकर 1 विकेट लेकर खराब प्रदर्शन किया है।

यशस्वी का प्रदर्शन

यशस्वी के बल्ले से इस सीजन केवल 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला है। 11 में से 3 पारी में सिंगल डिजिट में आउट हुए हैं। 2 में 20 रन से कम के स्कोर पर आउट हुए। दो में 30 से कम और एक में 40 से कम का स्कोर बनाया है। उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी दिखी है। इस सीजन उन्होंने 316 रन ठोक दिए हैं। पिछले सीजन में 625 रन बनाए थे।

यशस्वी जायसवाल की तरह रोहित शर्मा ने भी 300 से ज्यादा रन बनाए

यशस्वी जायसवाल की तरह रोहित शर्मा ने भी 300 से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन बीते कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। आईपीएल 2024 की शुरुआत उन्होंने शानदार तरीके से की थी। पहले 7 मैच में 297 रन बनाए थे। अब 12 मैच में केवल 330 रन बना पाए हैं। वह पिछली 5 पारियों में स 4 में सिंगल डिजिट में आउट हुए हैं।