अगस्त 2025 में जब बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम चुनी जाएगी तब टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए केएल राहुल के नाम पर भी विचार किया जाएगा। केएल राहुल ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच करीब ढाई साल पहले यानी 10 नवंबर 2022 को खेला था। वह टी20 विश्व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच था।

उस मैच में केएल राहुल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी। हालांकि, 5 गेंद में सिर्फ 5 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। वह क्रिस वोक्स की गेंद पर जोस बटलर के हाथों लपके गए थे। इंग्लैंड के खिलाफ भारत वह मैच 10 विकेट से हार गया था।

केएल राहुल का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन

केएल राहुल ने टी20 विश्व कप 2022 में 6 मैच में 21.33 के औसत और 120.75 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 128 रन बनाए थे। इसी वजह से चयनकर्ता खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उनके अलावा किसी और खिलाड़ी पर विचार करने पर मजबूर हुए। हालांकि, केएल राहुल का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में  शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने आईपीएल 2025 में अब तक 11 मैच में 61.63 के औसत और 148.05 के स्ट्राइक रेट से 493 रन बनाए हैं।

आईएएस अफसर ने विराट कोहली की शेयर की कक्षा 10 की मार्कशीट, लिखा, ‘अगर नंबर ही सिर्फ…’

चयनकर्ताओं को दिए संकेत

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल पिछले 6 महीने में भारतीय क्रिकेट के ‘5 प्रमुख लोगों’ को यह संकेत देने में सफल रहे कि अब उन्हें T20I में वापसी का टिकट देने का समय आ गया है। रविवार 18 मई की रात आईपीएल 2025 के एक लीग मैच के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में केएल राहुल अपने सबसे शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने एक के बाद एक शानदार शॉट लगाए।

केएल राहुल का शतक

राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए सिर्फ 65 गेंद पर 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 112 रन बनाए। उनकी बल्लेबाजी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 199 रन बनाए थे। हालांकि, साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने दिल्ली कैपिटल्स की औसत दर्जे की गेंदबाजी के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी की, जिससे केएल राहुल का प्रदर्शन फीका पड़ गया।