श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 5 विकेट से मिली जीत के साथ टीम इंडिया आईसीसी टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वानखेड़े में जीत के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। जबकि भारत दौरे पर आई श्रीलंका एक भी सीरीज जीतने में सफल नहीं हुई। इसी के साथ भारत ने साल 2017 में 37वीं जीत दर्ज की है। सीरीज की बात करे तो भारत इस साल 14वीं सीरीज पर कब्जा किया है। श्रीलंका को बुरी तरह से रौंदने के बाद भारत को आईसीसी में 2 प्वॉइंट्स का फायदा मिला है। टीम इंडिया के 119 से बढ़कर 121 अंक हो गए हैं। अब उससे आगे सिर्फ पाकिस्तान है जिसके 124 प्वाइंट्स हैं।
आपको बता दें कि रविवार को वानखेड़े मैदान में खेले गए सीरीज़ के आखिरी टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद बैटिंग करने उतरी श्रीलंका ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी। श्रीलंकी की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। टीम का कोई भी बल्लेबाजी 50 रन का आंकड़ा नहीं छु सका। टीम की ओर से एसेला गुरुरत्ने ने सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली। जीत के लिए 136 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत मजबूत नहीं रही, 17 रन के स्कोर पर लोकेश राहुल और 39 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा का विकेट गिर गया।