साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम बड़े संकट में फंस गई है। कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर के अनफिट होने के कारण अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति के आगे सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारतीय टीम की कमान किसे सौंपी जाए? 30 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान रविवार (23 नवंबर) को हो सकता है।
फिलहाल कप्तानी की रेस में केएल राहुल और ऋषभ पंत हैं। एक अन्य विकल्प अक्षर पटेल हैं। हालांकि, उनके पास कप्तानी का कुछ खास अनुभव नहीं है, विकल्प इसलिए माने जा रहे हैं क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उपकप्तान थे। गिल और अय्यर की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल का पलड़ा भारी दिखाई देता है। राहुल पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं।
राहुल का पलड़ा भारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में केएल राहुल ही कप्तान थे, जिसे भारत ने 2-1 से जीता था। यह सीरीज 2023 के अंत में खेली गई थी। दूसरी ओर ऋषभ पंत की दावेदारी कमजोर है क्योंकि उनकी वनडे टीम की प्लेइंग 11 में जगह पक्की नहीं है। राहुल ही बतौर विकेटकीपर वनडे में खेलते हैं। पंत चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में वह भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन एक भी मैच नहीं खेले।
ऋषभ पंत को कब मिलेगी कप्तानी?
ऋषभ पंत ने भारत के लिए पिछला वनडे मैच अगस्त 2024 में खेला था। पंत को वनडे टीम की कमान तभी मिलेगी जब राहुल कप्तान बनने से मना कर दें। वैसे वर्तमान में भारतीय टीम को लेकर फैसला लेने वाले लोगों (कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर) ने कई बार चौंकाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत के न होने पर रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बना दिया गया था। माना जा रहा था कि राहुल को यह जिम्मेदारी मिल सकती थी।
क्या रोहित शर्मा पर होगा विचार?
पंत के पास कप्तानी का अनुभव है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कमान संभाल चुके हैं। वह टी20 में भारत की कमान संभाल चुके हैं और फिलहाल टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं। वनडे टीम में रोहित शर्मा भी होंगे, लेकिन जिस तरह से उनसे कप्तानी ली गई उसे देखते हुए शायद ही उन्हें कमान सौंपी जाए।
अभिषेक की एंट्री, जुरेल बाहर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड की बात करें तो शुभमन गिल की अनुपस्थिति में यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते देखा जा सकता है। अभिषेक शर्मा को बैकअप ओपनर के तौर पर मौका मिल सकता है। इसके अलावा विराट कोहली की जगह पक्की है। श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर टीम में ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है।
सैमसन वनडे टीम की योजनाओं में नहीं
ऋषभ पंत की प्लेइंग 11 में वापसी होगी। विकेटकीपिंग के दो विकल्पों के मद्देनजर ध्रुव जुरेल टीम से बाहर होंगे। संजू सैमसन को वनडे टीम की योजनाओं में नहीं देखा जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम के ऐलान के दौरान यह साफ हो गया था। हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में नितीश कुमार रेड्डी का चुना जाना तय है। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल स्पिन ऑलराउंडर होंगे।
वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है
गेंदबाजी की बात करें तो अगर कुलदीप यादव शादी के लिए ब्रेक लेते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम देना तय है। मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा तेज गेंदबाजी के विकल्प होंगे। प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप में से कोई एक को मौका मिल सकत है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी,मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा/आकाशदीप।
,
