India squad for Australia tour 2025: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी और वहां होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। इस टीम में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं दी गई तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा की 2 साल के बाद वनडे टीम में वापसी हुई।

2 साल बाद प्रसिद्ध कृष्णा की भारतीय वनडे टीम में वापसी

प्रसिद्ध को बुमराह की जगह टीम में मौका दिया गया है जो ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन में भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। प्रसिद्ध ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 27 सितंबर 2023 को राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था और एक विकेट भी उन्हें मिला था। अब 2 साल के बाद वो इसी टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलते नजर आ सकते हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 103 विकेट, लिस्ट ए क्रिकेट में 120 विकेट जबकि टी20 क्रिकेट में कुल 106 विकेट लिए हैं यानी उन्होंने अब तक कुल 329 विकेट हासिल किए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार वनडे प्रारूप में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ भारत के लिए 2 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम

शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेष शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।