भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा की राय में अगर केएल राहुल को मौका मिलता है तो उनसे ओपनिंग कराई जानी चाहिए। आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद सिराज की जगह नवदीप सैनी को मोहम्मद शमी को सबसे अच्छा रिप्लेसमेंट बताया है। इसके पीछे उन्होंने कई तर्क भी दिए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

यह हार उसके लिए इसलिए और शर्मनाक हो गई है, क्योंकि दूसरी पारी में टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर ऑलआउट हो गई। पहले टेस्ट में दोनों भारतीय ओपनर्स (मयंक अग्रवाल) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। पृथ्वी शॉ पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए थे। दूसरी पारी में भी वह सिर्फ 4 रन पर पवेलियन लौट गए। मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में 9 रन बनाए थे। मयंक दूसरी पारी में टीम इंडिया के हाइएस्ट स्कोरर थे।

मोहम्मद शमी दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी वह चोट गंभीर निकली और वह पूरी सीरीज के लिए बाहर हो गए। ऐसे में ओपनिंग और शमी की रिप्लेसमेंट को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन की चिंताएं बढ़ गईं हैं। एक दिन पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी पृथ्वी शॉ की जगह केएल राहुल से ओपनिंग कराने की बात कही थी।

आकाश चोपड़ा से एक फैन ने सवाल पूछा था कि यदि केएल राहल को दूसरे टेस्ट में मौका मिले तो उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाजी कराना चाहिए? इसके जवाब में आकाश चोपड़ा ने कहा, देखिए हैं तो वह बतौर ओपनर। मेरे विचार से आपको उनको बतौर ओपनर ही रखें, क्योंकि परेशानी वहां पर आपकी थोड़ी ज्यादा है। शुभमन गिल को मेरे विचार में आप मिडिल ऑर्डर में रखिए। हालांकि, हो सकता है इसका बिल्कुल उल्टा हो।

आकाश चोपड़ा ने कहा, आपको वैसे यह बड़ा ट्रिकी सवाल है। क्योंकि जो भी ओपन करेगा, उसे परेशानी होगी। केएल राहुल से ओपन करवा लो यार। मैं कह रहा हूं कि केएल राहुल से ओपन करवा लो। अगर करवानी हो तो। वर्ना पृथ्वी शॉ के साथ आप बने रहिए तो भी मैं कम्प्लेंट नहीं करूंगा, लेकिन अगर आपको केएल राहुल को खिलाना है तो आप उनको बतौर ओपनर खिलवा सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में किसी को लाना है तो शुभमन गिल मुझे वहीं फिट नजर आते हैं।

एक फैन ने पूछा कि मोहम्मद शमी का उचित रिप्लेसमेंट कौन है? इस पर आकाश ने कहा, ‘यह बहुत बढ़िया सवाल है। शमी का आइडियल रिप्लेसमेंट कोई नहीं है। मेरा मतलब है कि कहां से लाओगे रिप्लेसमेंट। पहली बात तो इस समय एक हार्ड क्वारंटीन नाम की बला है। जो हम सबके सिर पर मंडरा रही है। किसी को भारत से भेजने पर भी उसे वहां जाकर 14 दिन का हार्ड क्वारंटीन है। कमरे से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है।’

आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘अब जो आप बचे हुए हैं आप उनमें से किसी को खिला सकते हैं। जो टीम में आ सकते हैं वे हैं शार्दुल ठाकुर भी हो सकते हैं। टी नटराजन भी हो सकते हैं। वह कार्तिक त्यागी भी हो सकते हैं। यही लोग हैं, जो बाहर बैठे हुए हैं। इस समय आप उनको रख सकते हैं टीम में। प्लेइंग इलेवन में जो खेलेगा मेरे विचार से वह नवदीप सैनी होना चाहिए। बहुत आसान है। सिराज बिल्कुल उमेश यादव की तरह हैं। जबकि नवदीप सैनी लंबे कद के सही ठिकाने और ज्यादा गति से गेंद फेंकने वाले बॉलर हैं। इसलिए मेरा मानना है कि जब आप प्लेइंग इलेवन में शमी का विकल्प चुनें सैनी का नाम लिखा जाना चाहिए।’