कप्तान रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल तक भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप के लीग मैच से पहले ईडन गार्डन पर फ्लडलाइट में अभ्यास किया, जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे तीनों तेज गेंदबाज अभ्यास के लिये नहीं आये। भारतीय टीम ने शाम को दो घंटे अभ्यास किया जिसमें फोकस बल्लेबाजी पर ही था।
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी काफी देर तक बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखाई दिये। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज और स्पिनर कुलदीप यादव अभ्यास के लिये नहीं आये थे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका टीम ने भी दोपहर में करीब ढाई घंटे तक अभ्यास किया।
सूर्यकुमार यादव भी काफी समय तक बल्लेबाजी करते दिखाई दिये
केशव महाराज की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका के स्पिन आक्रमण का सामना करने के लिये सूर्यकुमार यादव भी काफी समय तक बल्लेबाजी करते दिखाई दिये। बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पंड्या के टखने में चोट के कारण सूर्या को टीम में जगह मिली थी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 47 गेंदों में 49 रनों की पारी खेलकर दिखाया कि वह भी धैर्य के साथ बल्लेबाजी कर सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव कोलकाता की परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं
सूर्यकुमार यादव कोलकाता की परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं। उन्होंने 2018 में मुंबई इंडियंस द्वारा चुने जाने से पहले चार सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया था। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ की मौजूदगी में कप्तान रोहित शर्मा और कल अपना 35वां जन्मदिन मनाने वाले विराट कोहली भी बल्लेबाजी के लिये उतरे।
कोहली 49वां शतक जड़ बर्थडे को बनाएंगे खास
कोहली लगातार तीन बार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले 49वें वनडे शतक से चूके हैं। जब वह अपने 35वें जन्मदिन पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो वह इस उपलब्धि को हासिल करना चाहेंगे। अभ्यास के दौरान स्टेडियम में घुसने में कामयाब रहे लगभग एक हजार प्रशंसकों ने कोहली को “हैप्पी बर्थडे किंग कोहली एडवांस” कहकर बधाई दी।
भाषा इनपुट के आधार पर खबर