टीम इंडिया ने 1 दिसंबर 2006 को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार टी-20 ई मैच खेला था। यह एक यादगार मैच था क्योंकि वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई में मेन इन ब्लू ने कम स्कोर वाले मुकाबले में प्रोटियाज को छह विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने नौ विकेट पर 126 रनों का स्कोर खड़ा किया। एल्बी मोर्कल ने 27, जस्टिन कैंप ने 22 और जोहान वैन डेर वाथ ने 21 रन बनाए, लेकिन एक भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका।
भारत के लिए तेज गेंदबाज अजीत अगरकर और जहीर खान ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में सहवाग ने 34 दिनेश मोंगिया ने 38 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली और मेन इन ब्लू ने अपने पहले टी 20 अंतरराष्ट्रीय में जीत दिलाई। टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कार्तिक ने रॉबिन पीटरसन की गेंद पर सिंगल लेकर विजयी रन बनाया।
टीम इंडिया प्लेइंग 11- वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, दिनेश मोंगिया, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, इरफान पठान, हरभजन सिंह, जहीर खान, अजीत अगरकर, एस श्रीसंत।
साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11- ग्रीम स्मिथ (कप्तान), लूट्स बोसमैन, हर्शल गिब्स, जस्टिन कैंप, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), एल्बी मोर्कल, जोहान वैन डेर वाथ, रॉबिन पीटरसन, टायरन हेंडरसन, रोजर टेलीमाक्स, चार्ल्स लैंगवेल्ट।
दिनेश कार्तिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया था और वह उस टीम इंडिया के एकमात्र सदस्य हैं, जो अभी भी क्रिकेट खेल रहा है। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करके टीम में वापसी की है। वह तीन साल बाद टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते दिखाई देंगे। आखिरी बार वह 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले थे।
