पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिए गए बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। अफरीदी ने इस हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि भारत ने खुद इस घटना को अंजाम दिया। उनके इस बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने अफरीदी को “जोकर” करार देते हुए उनकी टिप्पणी को नाटक बताया।
सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओवैसी से अफरीदी के बयान पर सवाल पूछा गया। इस पर नाराजगी जताते हुए ओवैसी ने कहा, “ये कौन हैं? ये सब नौटंकीबाजी है। मेरे सामने जोकरों जैसे लोगों का नाम क्यों लिया जा रहा है?” ओवैसी ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को फिर से FATF की ग्रे लिस्ट में डालना जरूरी है। ये लोग गैर-कानूनी तरीकों से आतंकवाद को फंडिंग दे रहे हैं। सरकार को इस पर सख्ती से फैसला लेना चाहिए।
असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो को भी उदाहरण देते हुए बताया कि जब आपकी मां बेनजीर भुट्टो पर हमला होता है, तो उसे आतंकवाद कहा जाता है। लेकिन जब हमारे देश में मां और बेटियों को मारा जाता है तो उसे पाकिस्तान आतंकवाद नहीं मानता।
अफरीदी का विवादित दावा
गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी ने पहलगाम हमले को लेकर कहा था कि आतंकवादी एक घंटे तक हमला करते रहे लेकिन वहां कोई सैन्य बल नहीं पहुंचा। जब कोई आया, तो 10 मिनट के अंदर ही पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया गया। भारत खुद ऐसी घटनाओं को अंजाम देता है। कोई भी देश आतंकवाद का समर्थन नहीं करता। हमने हमेशा भारत के साथ अच्छे रिश्ते बनाने की कोशिश की है। उनके इस बयान ने भारत में तीखी प्रतिक्रियाएं उकसाईं और सोशल मीडिया पर भी उनकी आलोचना हुई।
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक तनाव
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया है। जवाबी कार्रवाई में भारत ने सोमवार को पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया, जिनमें कई प्रमुख चैनल शामिल हैं। इसके अलावा, भारत ने पहले भी पाकिस्तान के आधिकारिक एक्स हैंडल को ब्लॉक कर दिया था। ये कदम भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ बढ़ती सख्ती को दर्शाते हैं।