भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) शुरू हो गया है। हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑलराउंडर मोइन अली उन कुछ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में शामिल हैं, जो आईपीएल 2025 रीस्टार्ट होने पर खेलने के लिए भारत नहीं लौटे हैं। मोईन ने बताया कि आईपीएल 2025 रोके जाने से पहले ही भारत से चले गए थे।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान इंग्लैंड के इस क्रिकेटर के माता-पिता की जान बाल-बाल बच गई। आईपीएल 2025 के दौरान पाकिस्तानी मूल के मोईन जब अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भारत में थे तब उनके परिवार के सदस्य पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में थे। मोईन अली ने खुद इसका खुलासा किया है।
मोईन अली ने क्या कहा?
तनाव बढ़ने पर खुद की चिंताजनक प्रतिक्रिया के बारे में बातते हुए मोईन अली ने बियर्ड बिफोर विकेट पॉडकास्ट पर कहा, “मेरे माता-पिता उस समय कश्मीर (PoK) में थे… जहां हमले हुए थे शायद वहां से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर। या ठोड़ा और दूर। इसलिए यह थोड़ा चिंताजनक था। वे उस दिन वास्तव में एकमात्र फ्लाइट लेने में कामयाब रहे। मुझे खुशी है कि वे वहां से निकल गए, लेकिन यह चिंताजनक था।”
आईपीएल स्थगित होने से पहले भारत छोड़ चुके थे
पाकिस्तानी मूल के मोईन अली ने आईपीएल के एक सप्ताह स्थगित होने से पहले ही भारत छोड़ने के फैसले के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ” इसलिए इसे कैंसल (पंजाब-दिल्ली मैच) होने से एक रात पहले… मैं उन लोगों में से हूं जिन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि हम आईपीएल या पीएसएल में खेल रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात सुरक्षित रहना है। या जितना संभव हो सके उतना सुरक्षित रहने की कोशिश करना है।”
बीमार थे मोईन
मोईन ने कहा, “मेरा मतलब है कि आप दुनिया में कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। लेकिन जाहिर तौर पर अपने परिवार और बच्चों को जितना हो सके उतना सुरक्षित रखने की कोशिश करते हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैं स्थगित होने से पहले टूर्नामेंट से बाहर हो गया था। ईमानदारी से कहूं तो मैं ठीक नहीं महसूस कर रहा था। मैं उस समय बहुत बीमार भी था। मुझे कोई वायरल या कुछ और हो गया था।”