भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े तनाव के कारण देश की प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), को लगभग एक सप्ताह के लिए स्थगित करना पड़ा था। अब जबकि स्थिति सामान्य हो रही है, क्रिकेट प्रेमियों को जल्द ही फिर से रोमांचक मुकाबले देखने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बीच, आईपीएल के दोबारा शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने खुलासा किया है कि उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले एक महत्वपूर्ण मैच में टीम की कप्तानी सौंपी जाने वाली थी। यह मौका तब आया जब आरसीबी के नियमित कप्तान रजत पाटीदार एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।

वायरल वीडियो में जितेश शर्मा ने कहा, “मैं बहुत आभारी था कि मैनेजमेंट ने मुझ पर भरोसा जताते हुए कप्तानी का प्रस्ताव दिया। मुझे बताया गया था कि मैं आरसीबी की कप्तानी करूंगा। मेरे और मेरे परिवार के लिए यह बहुत बड़ा सम्मान था। मैंने तुरंत टीम के कॉम्बिनेशन, बल्लेबाजी क्रम, पॉइंट्स टेबल और प्लेऑफ की रणनीतियों पर विचार शुरू कर दिया था। मैंने दो-तीन दिन तक अपने कोच और साथी खिलाड़ियों से इस बारे में चर्चा भी की थी। मैंने कप्तानी के लिए हर पहलू पर पूरी तैयारी कर ली थी।”

जितेश को कप्तानी का मौका क्यों मिला?

वीडियो में जितेश ने बताया कि एक मुकाबले के दौरान रजत पाटीदार को चोट लग गई थी, जिसके कारण यह संभावना थी कि वह अगले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में मैनेजमेंट ने जितेश पर भरोसा जताया और उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया। हालांकि, जितेश के कप्तान के रूप में मैदान पर उतरने से पहले ही भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया। इस वजह से जितेश का कप्तानी करने का सपना अधूरा रह गया।