पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारत के एयर स्ट्राइक करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी काफी चर्चा में थे। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद शाहिद अफरीदी ने कराची में विक्ट्री रैली निकाली। यही नहीं शाहिद अफरीदी ने रैली में भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर जहर उगला। इसके बाद लोगों ने शाहिद अफरीदी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस बीच, 28 अगस्त 2022 का एक ट्वीट (अब X पोस्ट) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

वैभव सूर्यवंशी को गले लगाने वाली खबरों और तस्वीरों का प्रीति जिंटा ने खुद खोला राज

यह ट्वीट @aquidtweets हैंडल से शेयर किया गया था। @aquidtweets ने अपनी पोस्ट में शाहिद अफरीदी के दामाद और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को बॉलीवुड के आधे से ज्यादा अभिनेताओं से हैंडसम बताया गया था। यह पोस्ट वायरल होते ही तुरंत ही प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई। X यूजर्स ने पाकिस्तानी फैन को आईना दिखाया। लोगों ने बताया कि शाहीन अफरीदी की तरह दिखने वाले हमारे यहां पंचर बनाते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान, बाबर, रिजवान, शाहिद अफरीदी का कटा पत्ता

@Sassy_Soul_ ने लिखा, ‘ऐसे देखने वाले हमारे यहां पंचर बनाते हैं।’ @bhav_paaji ने लिखा, ‘यह वहां भी पंचर ही बनाता है।’ @laalaakhaan ने लिखा, ‘आप बिल्कुल सही हैं मैडम।’ @amitkautsa ने साइकिल के पहिये में तीली लगाने वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘शाहीन अफरीदी अपना काम बखूबी कर रहा है।’ @Ranzy85 ने लिखा, ‘हमारे सोफा सेट भी इससे अच्छे दिखते हैं।’

@Lovethakur200 ने लिखा, ‘पाकिस्तानी भारत में काम मांगने आ जाते हैं… अगर भारत से इनको बॉयकॉट कर दिया गया तो जरूर पंचर की दुकान ही खोलेंगे।’ @anurajagarg ने लिखा, ‘मुझे लगा इसका नाम सोफा था।’ @aashish_y_ ने लिखा, ‘चूसा हुआ हप्पू।’ @swagat06 ने लिखा, ‘हमारे यहां तो कुर्सियों ऐसी दिखती हैं।’

@Divc134 ने लिखा, ‘ऐसा तो सोफा भी दिखता है।’ @nsajan ने लिखा, ‘शायद इसीलिए यह ऐसा व्यवहार करता है जैसे गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हो।’ यही नहीं, बहुत से X यूजर्स ने इस मामले में @grok की भी राय जाननी चाही। @grok ने भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उसने लिखा, शाहीन अफरीदी के लुक्स के बारे में लोगों की राय अलग-अलग है। कुछ लोग उनके लुक का मजाक उड़ाते हैं।