भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में सरेंडर मूड में नजर आई और उन्होंने घर पर सबसे शर्मनाक प्रदर्शन किया। तू चल मैं आया कि तर्ज पर टीम के बल्लेबाज आउट होते रहे और आखिरकार 46 रन पूरी टीम सिमट गई।। पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद फैंस को टीम इंडिया से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन पहले सेशन में जो कुछ हुआ उसके बाद से ही यह खतरा मंडरा रहा था कि कहीं टीम इंडिया बेंगलुरु टेस्ट में घर पर सबसे छोटा स्कोर न बना डाले। फैंस का यह डर सही साबित हुआ।

भारत का घर पर सबसे छोटा टेस्ट स्कोर

17 अक्टूबर 2024 से पहले भारत का घर पर सबसे छोटा टेस्ट स्कोर 75 रन था। भारत ने यह स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। गुरुवार को टीम इंडिया ने 46 रन पर ऑलआउट हो कर यह शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ दिया। टीम इंडिया का टेस्ट में सबसे छोटा स्कोर 36 रन है जो कि उन्होंने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।

भारत के टेस्ट में सबसे छोटे स्कोर

टीमस्कोरओवरपारीविपक्षी टीमग्राउंडतारीख
भारत4631.21न्यूजीलैंडबेंगलुरु17 अक्टूबर 2024
भारत7530.51वेस्टइंडीजदिल्ली25 नवंबर 1987
भारत76201साउथ अफ्रीकाअहमदाबाद3 अप्रैल 2008
भारत8338.54इंग्लैंडचेन्नई14 जनवरी 1977
भारत83271न्यूजीलैंडमोहाली10 अक्टूबर 1999
भारत8833.32न्यूजीलैंडब्रेबॉर्न12 मार्च 1965
भारत8954.22न्यूजीलैंडहैदराबाद15 अक्टूबर 1969
भारत90303वेस्टइंडीजइडन गार्डन्स10 दिसंबर 1983
भारत10048.24इंग्लैडवानखेड़े18 मार्च 2006