भारत को न्यूजीलैंड ने एक बार फिर आईसीसी इवेंट में करारी शिकस्त दी है। 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को कीवी टीम से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था। अब टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी भारत को केन विलियम्सन की अगुआई वाली टीम ने मात दी है।
आपको बता दें कि 1990 से 2021 टी20 वर्ल्ड कप तक 9 बार भारत और न्यूजीलैंड का आईसीसी टूर्नामेंट में आमना-सामना हुआ। जिसमें सिर्फ एक बार भारत को जीत मिली और 8 बार न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराया है।
खास बात ये है कि 2003 वर्ल्ड कप के बाद से कभी आईसीसी इवेंट में भारत न्यूजीलैंड से जीत नहीं पाया है। आखिरी बार सौरव गांगुली की कप्तान में भारत ने 2003 वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को मात दी थी। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल भी खेला था।
1990 के बाद कब-कब ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से हारा भारत?
- 1992 वनडे वर्ल्ड कप
- 1999 वनडे वर्ल्ड कप
- 2000 चैंपियंस ट्रॉफी
- 2007 टी20 वर्ल्ड कप
- 2016 टी20 वर्ल्ड कप
- 2019 वनडे वर्ल्ड कप
- 2021 टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
- 2021 टी20 वर्ल्ड कप
पिछले 31 सालों में इन 8 मौकों पर भारत को न्यूजीलैंड के सामने आईसीसी इवेंट में हार झेलनी पड़ी है। सिर्फ एक बार ही 2003 वनडे वर्ल्ड कप में भारत को जीत नसीब हुई है।
इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के हार-जीत का अनुपात बेहद खराब है। आईसीसी के लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट (वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) में अब तक कुल 12 बार भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ है।
इन 12 मुकाबलों में से सिर्फ 3 बार भारत को जीत मिली है और 9 बार न्यूजीलैंड ने भारत को मात दी है। भारत के जीत और हार का अनुपात मात्र 0.333 है। इस तरह आईसीसी इवेंट में लगातार भारत के लिए न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल पैदा करती रही है।