भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना आखिरी आईसीसी टाइटल एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था और उसके बाद से लेकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक इस टीम ने कोई भी टाइटल जीतने की उपलब्धि अपने नाम दर्ज नहीं की। साल 2013 से लेकर 2023 के बीच में भारत ने जितनी बार आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया लगभग हर बार उसका प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन फिर भी इस टीम का खिताबी सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 10 साल में भारत ने 10 आईसीसी टूर्नामेंट खेले हैं जिसमें इस टीम का प्रदर्शन कुछ ऐसा रहा है।

10 साल में भारत ने गंवाए 5 फाइनल और 4 सेमीफाइनल

साल 2013 के बाद भारतीय टीम ने 2014 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उसे वहां हार मिली थी। इसके बाद 2015 वनडे वर्ल्ड कप में यह टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन फिर से टीम को मायूस होना पड़ा और वहां पर ही टीम इंडिया का सफर हार के साथ खत्म हुआ। टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे वहां हार मिली तो वहीं 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इस टीम को निराशा मिली और पाकिस्तान ने उसे हराया था।

इसके बाद टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वहां भी भारतीय टीम की दाल नहीं गली और उसे हार मिली तो इसके बाद 2019-21 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टीम इंडिया को शिकस्त मिली। भारतीय टीम को 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा झटका लगा था और टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी, लेकिन 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने जगह बनाई थी, लेकिन उसे हार मिली। वहीं 2021-23 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को कंगारू टीम ने हराया और फिर इसी साल यानी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी कंगारू टीम ने टीम इंडिया को हराकर उसे बड़ा दर्द झेलने पर मजबूर कर दिया।

पिछले 10 वर्षों में आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत का प्रदर्शन

2014टी20 वर्ल्ड कपफाइनल में हार
2015वनडे विश्व कपसेमीफाइनल में हार
2016टी20 वर्ल्ड कपसेमीफाइनल में हार
2017चैंपियंस ट्रॉफीफाइनल में हार
2019वनडे विश्व कपसेमीफाइनल में हार
2019-21वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपफाइनल में हार
2021टी20 वर्ल्ड कपग्रुप स्टेज में हार
2022टी20 वर्ल्ड कपसेमीफाइनल में हार
2021-23वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपफाइनल में हार
2023वनडे विश्व कपफाइनल में हार