ICC CRICKET WORLD CUP 2023, INDIA VS NEW ZEALAND SEMI FINAL: आईसीसी विश्व कप 2023 अब नॉकआउट चरण में है। भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।

इस मैच को जीतकर भारतीय टीम के पास 2019 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला लेने का भी मौका है। टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 में अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

वैसे क्रिकेट के गलियारों में नॉकआउट का दबाव झेलने को लेकर भी चर्चा हो रही है। बहुत से लोगों का मानना है कि भारतीय टीम नॉकआउट का दबाव नहीं झेल पाती है। हालांकि, यदि हम टीम इंडिया के रिकॉर्ड को देखें तो आंकड़े उलटी ही कहानी बयां करते हैं और नॉकआउट चरण में भारत के खराब प्रदर्शन की बात गलत साबित होती दिखती है।

भारत ने 84 में से 44 मैच जीते

भारतीय क्रिकेट टीम ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में नॉकआउट चरण में अब तक 89 मैच खेले हैं। इनमें से उसने 44 में जीत हासिल की है, जबकि 40 में हार झेली है। पांच मैच बेनतीजा रहे। इस तरह उसने 84 में से 44 मैच अपने नाम किए यानी उसका 52% से ज्यादा का सक्सेस रेट है।

पिछले 10 मैच में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारा

भारत के यदि पिछले 10 नॉकआउट मुकाबलों की बात करें तो भी भारत का पलड़ा भारी दिखता है। भारत ने पिछले 10 नॉकआउट मुकाबलों में से 7 में जीत हासिल की, जबकि 3 में हार का सामना किया। वहीं, पिछले 13 नॉकआउट मैच में से 10 में जीत हासिल की है।

भारत का वनडे इंटरनेशनल में पिछले 10 नॉकआउट मुकाबलों में प्रदर्शन

दिनांककिसके खिलाफनतीजामैदानटूर्नामेंट
20 जून 2013श्रीलंका8 विकेट से जीतकार्डिफआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी
23 जून 2013इंग्लैंड5 रन से जीतबर्मिंघमआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी
11 जुलाई 2013श्रीलंकाएक विकेट से जीतपोर्ट ऑफ स्पेनट्राई-नेशन सीरीज
19 मार्च 2015बांग्लादेश109 रन से जीतमेलबर्नआईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप
26 मार्च 2015ऑस्ट्रेलिया95 रन से हारसिडनीआईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप
15 जून 2017बांग्लादेश9 विकेट से जीतबर्मिंघमआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी
18 जून 2017पाकिस्तान180 रन से हारद ओवलआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी
28 सितंबर 2018बांग्लादेश3 विकेट से जीतदुबई (डीएससी)एशिया कप
09 जुलाई 2019न्यूजीलैंड18 रन से हारमैनचेस्टरआईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप
17 सितंबर 2023श्रीलंका10 विकेट जीतकोलंबो (आरपीएस)एशिया कप