India England combined test XI of 21st century: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक नाइट ने हाल ही में 21वीं सदी की अपनी संयुक्त भारत-इंग्लैंड टेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया। इस टीम में उन्होंने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की जगह नहीं दी। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इस खिलाड़ी ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के ‘द ड्राफ्ट’ सेगमेंट में भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को अपनी एकादश से बाहर रखा।
निक नाइट ने कोहली-बुमराह को टीम में नहीं दी जगह
निक नाइट ने 21वीं सदी की अपनी संयुक्त भारत-इंग्लैंड टेस्ट एकादश में एलिस्टर कुक और वीरेंद्र सहवाग को ओपनर के रूप में चुना। निक ने अपनी टीम में तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए माइकल वॉन को चुना। तीसरे नंबर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राहुल द्रविड़ को उन्होंने इस पोजिशन के नहीं चुना। उन्होंने चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर को रखा और शायद इस वजह से उन्होंने कोहली को टीम में जगह नहीं दी।
निक नाइट ने केविन पीटरसन को पांचवें और ग्राहम थोर्प को छठे नंबर पर चुनकर अपने मध्यक्रम को पूरा किया। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को सातवें नंबर पर विकेटकीपर के रूप में चुना गया। गेंदबाजी विभाग में निक नाइट ने जहीर खान, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की तेज गेंदबाजी तिकड़ी को चुना। ग्रीम स्वान को अंतिम एकादश में एकमात्र स्पिनर के रूप में शामिल किया गया। नाइट ने पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले को 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना।
निक नाइट की संयुक्त भारत-इंग्लैंड एकादश (21वीं सदी)
एलिस्टेयर कुक, वीरेंद्र सहवाग, माइकल वॉन, सचिन तेंदुलकर, केविन पीटरसन, ग्राहम थोर्पे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जहीर खान, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, ग्रीम स्वान, अनिल कुंबले (12वें खिलाड़ी)