Team India 2025 Full Cricket Schedule: वर्ष 2024 भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए मिला-जुला रहा। 2025 की शुरुआत भारतीय टीम में फूट की खबर से हुई। साल के पहले ही दिन भारतीय टीम में फूट की खबर सामने आई। मैदान पर साल की शुरुआत सिडनी टेस्ट में हार से हुई। इसके बाद भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज अपने नाम किया। फिर दुबई चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती। टूर्नामेंट में 1 भी मैच नहीं हारी। भारतीय टीम अब जून तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेगी। वह जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद एशिया कप भी होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी जीती भारतीय टीम

रोहित शर्मा की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की रेस में बने रहने के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का सिडनी टेस्ट मैच जीतना जरूरी था। ऑस्ट्रेलिया से यह मैच हारकर भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी के रेस से बाहर हो गई। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर फोकस था। भारत के मैच दुबई में हुए। भारतीय टीम ने अभियान 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ शुरू किया और न्यूजीलैंड को 9 मार्च क हराकर चैंपियन बनी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और तीन एकदिवसीय मैच खेला। टी20 सीरीज 4-1 और वनडे सीरीज 3-0 से जीता।

इंग्लैंड दौरे शुरू होगा भारत का चौथा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साइकल

भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा भी करना है। इससे उसका चौथा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साइकल शुरू होगा। भारत का घरेलू सत्र अक्टूबर 2024 में एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के साथ शुरू होगा। एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा भारतीय टीम को द्विपक्षीय सीरीज में 18 टी20, 10 टेस्ट और 12 एकदिवसीय मैच खेलना है।

भारतीय टीम का 2025 का पूरा शेड्यूल

भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज

दिनमैचजगहसमय
22 जनवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंडईडन गार्डनभारत 7 विकेट से जीता
25 जनवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंडचेन्नईभारत 2 विकेट से जीता
28 जनवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंडराजकोटइंग्लैंड 26 रन से जीता
31 जनवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंडपुणेभारत 15 रन से जीता
2 फरवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंडवानखेड़ेभारत 150 रन से जीता

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज

दिनमैचजगहसमय
6 फरवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंडनागपुरभारत 4 विकेट से जीता
9 फरवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंडकटकभारत 4 विकेट से जीता
12 फरवरी 2025भारत बनाम इंग्लैंडअहमदाबादभारत 142 रन से जीता

चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल

तारीखमैचवेन्यू
19 फरवरीपाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंडकराची
20 फरवरीबांग्लादेश बनाम भारतदुबई
21 फरवरीअफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका</td>कराची
22 फरवरीऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडलाहौर
23 फरवरीपाकिस्तान बनाम भारतदुबई
24 फरवरीबांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंडरावलपिंडी
25 फरवरीऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीकारावलपिंडी
26 फरवरीअफगानिस्तान बनाम इंग्लैंडलाहौर
27 फरवरीपाकिस्तान बनाम बांग्लादेशरावलपिंडी
28 फरवरीअफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलियालाहौर
1 मार्चदक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंडकराची
2 मार्चन्यूजीलैंड बनाम भारतदुबई
4 मार्चसेमीफ़ाइनल 1दुबई
5 मार्चसेमीफ़ाइनल 2लाहौर
9 मार्चफाइनलदुबई
10 मार्चरिजर्व डे

जून-अगस्त 2025 में 5 टेस्ट के लिए इंग्लैंड दौरा

मैचतारीखग्राउंड
पहला टेस्ट20 जून-24 जूनहेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्टजुलाई 02-जुलाई 06एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट10 जुलाई-14 जुलाईलॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट23 जुलाई-27 जुलाईएमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
5वां टेस्ट31 जुलाई-4 अगस्तकेनिंग्टन ओवल, लंदन

अगस्त 2025 – बांग्लादेश का दौरा 3 वनडे और 3 टी20 के लिए।

अक्टूबर 2025 – वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी।

अक्टूबर 2025 – भारत में एशिया कप टी20।

अक्टूबर-नवंबर 2025 – ऑस्ट्रेलिया दौरा 3 वनडे और 5 टी20 के लिए।

नवंबर-दिसंबर 2025 – साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 की मेजबानी।