साल 2025 में भारतीय क्रिकेट की शुरुआत काफी हंगामेदार हुई थी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। उसका प्रदर्शन काफी खराब था। साल के पहले ही दिन भारतीय ड्रेसिंग रूम से जुड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई। खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा आखिरी टेस्ट से ड्रॉप हुए। भारतीय टीम सिडनी टेस्ट हारकर 1-3 से सीरीज हारी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भारत ने जीता।

टेस्ट क्रिकेट में आलोचना का शिकार हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई, लेकिन तबतक भारतीय क्रिकेट में पावर शिफ्ट हो चुकी थी। कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर फैसले ले रहे थे। इंग्लैंड दौरे से पहले दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास लिया। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई। पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही।

इसके बाद गिल को पोस्टर ब्वॉय के तौर पर प्रोजेक्ट किया गया। वनडे से भी रोहित-विराट की विदाई तय लगने लगी थी। टी20 टीम के उप-कप्तान बनने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले गिल को वनडे का कप्तान बना दिया गया, लेकिन साल 2025 के अंत में पासा पलटा। साउथ अफ्रीका से घरेलू सरजमीं पर 0-3 से क्लीन स्वीप झेलने और रोहित-विराट के वनडे में शानदार प्रदर्शन के बाद गंभीर और अगरकर आलोचकों के निशाने पर आ गए। भारतीय क्रिकेट में 2025 का अंत काफी सनसनीखेज हुआ। एक समय तीनों फॉर्मेट के कप्तान के प्रबल दावेदार गिल को ही टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर कर दिया गया।

आइए विस्तार से जानते हैं साल 2025 में भारतीय क्रिकेट में क्या-क्या हुआ

ड्रेसिंग रूम लीक

द इंडियन एक्सप्रेस ने साल के पहले ही दिन सनसनीखेज खुलासा किया। तब भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। मेलबर्न में हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में फूट की खबर सामने आई। रिपोर्ट में बताया गया कि कुछ युवा खिलाड़ी कप्तानी की चाह में लगे थे। एक सीनियर खिलाड़ी भी कप्तानी की इच्छा पाले हुए था। वह खुद को ‘मिस्टर फिक्सइट’ की तरह दिखा रहा था। वह ऐसा जता रहा था कि टीम की गड़बड़ियां वह ठीक कर सकता है। हालांकि, वह खिलाड़ी कौन उसका अबतक पता नहीं चल पाया है।

कप्तान ड्रॉप

सिडनी टेस्ट से पहले खूब ड्रामा हुआ। भारतीय टीम खराब प्रदर्शन कर रही थी और दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली निशाने पर थे। ऐसे में रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट में ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि, टॉस के दौरान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि कप्तान ने आराम का फैसला किया है। यह हमारी एकता दिखाती है। रोहित ने ऑप्ट आउट किया है। बुमराह मैच के बीच में ही चोटिल हो गए। उन्हें पीठ में दिक्कत हुई और बाकी मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाए। इस तरह भारतीय टम टेस्ट सीरीज 1-3 से हारी।

आईसीसी खिताब जीता भारत

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अच्छा प्रदर्शन किया। रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने भविष्य पर जवाब भी दिया। इसके बाद भी दोनों का भविष्य अनिश्चितताओं से घिरा रहा।

रोहित-विराट का संन्यास

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) में भारतीय खिलाड़ी व्यस्त हो गए। इसके बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जाना था। दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास ले लिया।

शुभमन गिल का उदय

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम नए कप्तान के साथ गई। शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई। गिल ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 पारियों में 754 रन ठोके। कम अनुभव वाली भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। इस प्रदर्शन के कारण गिल को भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार की तरह देखा जाने लगा। रोहित को हटाकर उन्हें वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया। टी20 टीम के वह उप-कप्तान बनाए गए।

एशिया कप जीता, लेकिन ट्रॉफी नहीं मिली

एशिया कप में खूब ड्रामा देखने को मिला। पहलगाम आतंकी हमले के कारण भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिला। फाइनल में उन्होंने एशियन क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इन्कार कर दिया। नकवी ने भारतीय टीम को ट्रॉफी देने से मना कर दिया। भारतीय टीम को अबतक ट्रॉफी नहीं मिली

साउथ अफ्रीका ने किया क्लीन स्वीप

भारतीय टीम का सालभर में दूसरी बार घरेलू सरजमीं पर क्लीन स्वीप हुआ। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। शुभमन गिल को पहले मैच में गर्दन में चोट लगी। वह दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए। इस क्लीन स्वीप के बाद गंभीर की खूब आलोचना हुई। अगरकर भी निशाने पर आए।

रोहित-कोहली ने 2027 के लिए ठोकी दावेदारी

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। केवल एक फॉर्मेट में खेलने के कारण दोनों खिलाड़ियों के भविष्य पर सवाल थे, लेकिन दोनों ने दमदार प्रदर्शन से 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने को लेकर उठ रहे सवालों को शांत कर दिया।

गिल टी20 टीम से ड्रॉप

भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान 20 दिसंबर को हुआ। हैरान करने वाली बात यह थी कि उप-कप्तान शुभमन गिल को टीम से ड्रॉप कर दिया गया। अचानक से इशान किशन की टीम में एंट्री हुई। वनडे टीम से ऋषभ पंत को बाहर करने की सुगबुगाहट तेज हुई।