WOMEN’S T20 ASIA CUP, Thailand Women vs India Women: वुमन्स टी20 एशिया कप में भारतीय टीम ने 10 अक्टूबर 2022 को इतिहास रचा। उसने टूर्नामेंट के 19वें मुकाबले में थाइलैंड को 84 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से हराया। महिला एशिया कप 2022 में गेंदें शेष रहते हुए सबसे बड़ी जीत है। यह विकेट के लिहाज से भी संयुक्त रूप से सबसे बड़ी जीत है। भारत से पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान (दो बार) 9-9 विकेट से जीत हासिल कर चुके हैं।
भारत की इस जीत में स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम के लिए यह जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि उसकी ओपनर स्मृति मंधाना ने भी एक निजी कीर्तिमान अपने नाम किया। स्मृति मंधाना का यह 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच है। वह हरमनप्रीत कौर के बाद 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं। स्मृति मंधाना ने थाइलैंड के खिलाफ मैच में भारत की कमान भी संभाली।
सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। उनका यह फैसला सही साबित हुआ। थाइलैंड की टीम 15.1 ओवर में 37 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से सिर्फ विकेटकीपर नन्नापत कोंचरोएनकाई (Nannapat Koncharoenkai) ही दहाई का आंकड़ा छू पाईं। वह 19 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुईं।
थाइलैंड की चार बैटर खाता भी नहीं खोल पाईं। भारत की ओर से स्नेह राणा ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 10 और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 ओवर में 8 रन देकर 2-2 विकेट लिए। मेघना सिंह ने 13 गेंद में सिर्फ 6 रन दिए और एक विकेट झटका। उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की ओर से आउट होने वाली बैटर शैफाली वर्मा रहीं। उन्होंने एक चौके की मदद से 6 गेंद में 8 रन बनाए। उन्हें नट्टया बूचथम (Nattaya Boochatham) ने सोर्ननारिन टिप्पोच (Sornnarin Tippoch) के हाथों कैच कराया।
एस मेघना (Sabbhineni Meghana) 18 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके लगाए। पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) 12 गेंद में 12 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने भी 2 बार गेंद को सीमा-रेखा के बाहर भेजा।
पहले नंबर पर कायम हैं टीम इंडिया
वुमन्स एशिया कप 2022 में भारत की यह 6 मैच में 5वीं जीत है। उसके 10 अंक हैं। वह पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। पाकिस्तान दूसरे और श्रीलंका तीसरे नंबर पर है। दोनों के 8-8 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट बेहतर होने के कारण बिस्माह मारूफ की टीम दूसरे नंबर पर है।