अंबाती रायुडु के शतक और स्टुअर्ट बिन्नी के आलराउंड खेल से भारत ने एल्टन चिगुंबुरा के प्रयासों के कारण कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद जिंबाब्वे के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को चार रन की रोमांचक जीत दर्ज की। रायुडु ने विषम परिस्थितियों में नाबाद 124 रन की परिपक्व पारी खेली।
इसके लिए उन्होंने 133 गेंद का सामना किया तथा 13 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने ऐसे समय में बिन्नी (77) के साथ छठे विकेट के लिए 160 रन की रेकार्ड साझेदारी की जबकि भारत ने शीर्ष क्रम के पांच विकेट 87 रन पर गंवा दिए थे। रायुडु और बिन्नी ने आखिर में भारत को छह विकेट पर 255 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
चिंगुबुरा ने हालांकि भारतीय खेमे में हलचल मचाए रखी। उन्होंने 101 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नॉटआउट 104 रन बनाए। उन्होंने ग्रीम क्रेमर (27) के साथ सातवें विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की लेकिन आखिर में जिंबाब्वे सात विकेट पर 251 रन तक ही पहुंच पाया। जिंबाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा ने भी 37 और हैमिल्टन मास्कादजा ने 34 रन का योगदान दिया।
भारतीय गेंदबाजों ने जिंबाब्वे को भी शुरू में झटके दिए लेकिन चिगुंबुरा ने एक छोर संभाले रखा। भुवनेश्वर कुमार ने पारी के पांचवें ओवर में चामू चिभाभा को आउट करके भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। दूसरे बदलाव के रू प में आए बिन्नी ने बुसी सिबांडा की पारी का अंत किया। अक्षर पटेल ने हैमिल्टन मास्कादजा और सीन विलियम्स को लगातार ओवरों में आउट करके भारत का पलड़ा भारी कर दिया लेकिन सिकंदर रजा आते ही गेंदबाजों पर हावी हो गए। उन्होंने हरभजन की गेंद पर अक्षर को कैच थमाने से पहले 33 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके लगाए। बिन्नी ने विकेटकीपर रिचमंड मुतुबामी को अधिक देर तक नहीं टिकने दिया लेकिन क्रेमर के रूप में चिंगुबुरा को अच्छा साथी मिला।
चिंगुबुरा गेंद और रनों के बीच के बढ़ते अंतर के बावजूद दबाव में नहीं खेले और उन्होंने रन गति तेज करने की अपनी कोशिशें जारी रखी। उन्होंने पारी के 49वें ओवर में अपना दूसरा वनडे शतक पूरा किया। इससे पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में उन्होंने 117 रन की पारी खेली थी।
धवल कुलकर्णी ने इस ओवर में क्रेमर को आउट करके भारत की उम्मीद फिर से जगा दी। जिंबाब्वे को आखिरी ओवर में दस रन की दरकार थी लेकिन भुवनेश्वर ने अपने इस ओवर में केवल पांच रन देकर भारत को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाई। इससे पहले भारतीय पारी पूरी तरह रायुडु और बिन्नी के इर्द गिर्द घूमती रही।
इन दोनों खिलाड़ियों ने अपना उच्चतम स्कोर बनाया और छठे विकेट की साझेदारी का नया भारतीय रिकार्ड बनाया। इससे पहले का रिकॉर्ड युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर था जिन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ इसी मैदान पर दस साल पहले 158 रन जोड़े थे। बिन्नी ने अपनी पारी 76 गेंद खेली तथा छह चौके और दो छक्के लगाए। रायुडु और बिन्नी के अलावा केवल कप्तान अंजिक्य रहाणे ही दोहरे अंक में पहुंचे। जिंबाब्वे की तरफ से चामू चिभाभा और डोनाल्ड ट्रिपानो ने दो-दो विकेट हासिल किए।
भारत ने शुरू में ही मुरली विजय का विकेट गंवा दिया। उन्होंने चौथे ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रायन विटोरी की गुडलेंथ गेंद पर दूसरी स्लिप में वुसी सिबांडा को कैच थमाया। भारतीय बल्लेबाज शुरू से रन बनाने के लिए जूझ रहे थे। विजय के साथ पारी की शुरुआत करने वाले रहाणे और रायुडु ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़कर पारी संवारने की कोशिश की लेकिन इसके बाद अचानक ही विकेट निकलने शुरू हो गए।
भारत ने सात ओवर के अंदर चार विकेट गंवाए। रहाणे ने अपनी 49 रन की पारी में चार चौके लगाए। ट्रिपानो को कुछ अतिरिक्त उछाल मिल रहा था और उनकी गेंद रहाणे के बल्ले को चूमती हुई स्लिप में जिंबाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मास्कादजा के पास चली गयी।
लंबे समय बाद सीनियर टीम में वापसी करने वाले मनोज तिवारी और रोबिन उथप्पा मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे जबकि केदार जाधव (पांच) का पदार्पण भी अच्छा नहीं रहा जिससे 25वें ओवर तक स्कोर पांच विकेट पर 87 रन हो गया।
तिवारी को जहां चिभाभा ने एलबीडब्लू आउट किया वहीं उथप्पा अपना खाता भी नहीं खोल पाए और सिकंदर रजा की सीधी हिट पर रन आउट हो गए। अपना पहला मैच खेल रहे जाधव को चिभाभा ने अपना दूसरा शिकार बनाया। उन्होंने विकेटकीपर रिचमंड मुतुबामी को कैच दिया। रायुडु को ऐेसे समय में अच्छे जोड़ीदार की तलाश थी और बिन्नी ने उनका पूरा साथ दिया। इन दोनों ने शुरू में सतर्कता दिखाई लेकिन बाद में ढीली गेंदों पर करारे शॉट भी लगाए।
बिन्नी ने इस बीच लंबे शॉट खेलने के अपने कौशल का भी अच्छा नमूना पेश किया। बिन्नी ने 45वें ओवर में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया जबकि टिनसे पेनयांगरा की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ने वाले रायुडु ने 117 गेंद पर अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। बिन्नी 49वें ओवर में ट्रिपानो पर लंबा शाट खेलने के प्रयास में आउट हुए।
स्कोर बोर्ड
भारत: अजिंक्य रहाणे का मसाकाद्जा बो ट्रिपानो 34, मुरली विजय का सिबांडा बो विटोरी 1, अंबाती रायुडू नाटआउट 124, मनोज तिवारी एलबीडब्लू बो चिभाभा 2, रोबिन उथप्पा रन आउट 0, केदार जाधव का मुतुमबामी बो चिभाभा 5, स्टुअर्ट ब्राड का मुतुमबामी बो ट्रिपानो 77, अक्षर पटेल नॉटआउट 2, अतिरिक्त: 10, कुल (छह विकेट पर) 255 रन।
विकेट पतन: 1-9, 2-60, 3-74, 4-77, 5-87, 6-247
गेंदबाजी: पनयंगारा 9.2-1-53-0, विटोरी 9-0-63-1, ट्रिपानो 8.4-1-48-2, चिभाभा 10-2-25-2, क्रीमर 10-0-47-0, विलियम्स 3-0-17-0,
जिंबाब्वे: वुशी सिबांडा का हरभजन बो बिन्नी 20, चामू चिभाभा का रहाणे बो भुवनेश्वर 3, हैमिलटन मसाकाद्जा का तिवारी बो अक्षर 34, एल्टन चिगुंबुरा नाटआउट 104, सीन विलियम्स बो अक्षर 0, सिकंदर रजा का अक्षर बो हरभजन 37, रिचमंड मुतुमबामी का हरभजन बो बिन्नी 7, ग्रीम क्रेमर का बिन्नी बो कुलकर्णी 27, डोनाल्ड ट्रिपानो नाबाद 1, अतिरिक्त: 18, कुल (सात विकेट पर) 251 रन।
विकेट पतन: 1-16, 2-47, 3-89, 4-94, 5-142, 6-160, 7-246
गेंदबाजी: भुवनेश्वर 10-1-35-1, कुलकर्णी 9-0-60-1, बिन्नी 10-0-54-2, हरभजन 10-0-46-1, अक्षर 10-1-41-2, तिवारी 1-0-6-0