भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। फाइनल को छोड़कर भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही थी। 19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था। इसके 730 दिन बाद 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ। वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम केवल 6 वनडे मैच खेली है, लेकिन टीम में 4 बदलाव हुए हैं।
वर्ल्ड कप 2023 से घायल होकर बाहर होने वाले दोनों खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है। इनके रिप्लेसमेंट प्रसिद्ध कृष्णा और रविचंद्रन अश्विन का टीम में नाम नहीं है। रविचंद्रन अश्विन ने तो संन्यास ही ले लिया है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, इशान किशान, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज टीम में नहीं हैं।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यक, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (प्रसिद्ध कृष्णा), अक्षर पटेल (रविचंद्रन अश्विन), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, इशान किशान, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।
चैंपियंस ट्रॉफी में ऋषभ पंत समेत इन खिलाड़ियों को मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में ऋषभ पंत को मौका मिला है। सड़क दुर्घटना के कारण वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान उपलब्ध नहीं थे। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ऑफ स्पिनर होंगे। यशस्वी जायसवाल बैकअप ओपनर और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाज के विकल्प होंगे। मोहम्मद सिराज को क्यों नहीं चुना गया इसके बारे में रोहित शर्मा ने बताया।
चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा,कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह।