बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद भारतीय टीम का फोकस व्हाइट बॉल क्रिकेट पर होगा। फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है। इससे पहले भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में ही 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम के लिए चुनौती आसान नहीं होगी। वह 6 महीने बाद वनडे खेलेगी।

भारतीय टीम पिछला वनडे मैच 7 अगस्त 2024 को खेली थी। वह अपना अगला वनडे मैच 6 फरवरी 2024 को खेलेगी। ऐसे में 8 टीमों की टूर्नामेंट की तैयारी के लिए केवल 3 वनडे मैच होगा। भारतीय टीम को अपनी तैयारियों को परखने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पूरी ताकत झोंकनी होगी।

आइए नजर डालते हैं इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संभावित स्क्वाड पर:

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित-विराट खेलेंगे?

बीते दिनों रिपोर्ट आई थी कि इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जाएगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म खराब रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के एक महीने बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज होगी। ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में आराम नहीं करना चाहिए। दोनों खिलाड़ियों को एक और आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए सीरीज में खेलना चाहिए।

रोहित शर्मा होंगे कप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टॉप ऑर्डर की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल का ओपनिंग करना तय है। टेस्ट क्रिकेट में खराब दौर से गुजर रहे रोहित शर्मा को कम से कम चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी करने का मौका मिलेगा। उनकी कप्तानी में टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीती। 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेली। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल रिजर्व ओपनर हो सकते हैं। नंबर 3 पर विराट कोहली का खेलना तय है।

नंबर 4 पर होंगे श्रेयस अय्यर, विकेटकीपिंग के लिए 3 खिलाड़ियों में जंग

श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में नंबर 4 पर उन्हें मौका मिल सकता है। इसके अलावा विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन, ऋषभ पंत और केएल राहुल में से 2 खिलाड़ियों का चयन होगा। राहुल ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, तेजी से रन बनाने की बात आएगी तो ऋषभ पंत और संजू सैमसन पर विचार किया जाएगा। मिडिल ऑर्डर में एक अन्य बल्लेबाज तिलक वर्मा हो सकते हैं।

क्या हार्दिक पंड्या होंगे?

ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो हार्दिक पंड्या अक्टूबर 2023 के बाद से वनडे इंटरनेशनल नहीं खेले हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेले। पंड्या के होने से बल्लेबाजी और गेंदबाजी मजबूत होगी। इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी एक अन्य फास्ट बॉलर ऑलराउंडर हो सकते हैं। स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर में से 2 खिलाड़ियों का चयन हो सकता है। कुलदीप यादव अनफिट रहे तो तीनों का चयन हो सकता है।

बुमराह-शमी की फिटनेस चिंता का कारण

भारतीय टी के लिए चिंता का कारण जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की फिटनेस से है। शमी अपनी पुरानी चोट उबर गए हैं, लेकिन उनके घुटने में सूजन आने से दिक्कत बढ़ गई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी कम खली। आखिरी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए। उनकी पीठ में दिक्कत हो गई। अगर शमी फिट रहे तो उन्हें इंग्लैंड सीरीज में भी मौका मिल सकता है। दूसरी ओर भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि चैंपियंस ट्रॉफी तक बुमराह फिट हो जाए। बुमराह के न होने पर अर्शदीप सिंह के अलावा हर्षित राणा तेज गेंदबाजी के विकल्प हो सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ऋषभ पंत, संजू सैमसन,तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या,नितीश कुमार रेड्डी रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल,वाशिंगटन सुंदर/ कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी(फिट होने पर)।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ऋषभ पंत, संजू सैमसन,तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या,नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल,वाशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा/ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी( फिट होने पर)।

जसप्रीत बुमराह को सिडनी टेस्ट न खेल पाने का मलाल

भारतीय टीम ने रविवार (5 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट हारकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा दिया। सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह पीठ में समस्या के कारण ऑस्ट्रेलिया की दूसरी में नहीं खेल पाए। उन्हें सिडनी में न खेल पाने का मलाल रह गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें