चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रविवार (10 मार्च) को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा कि उनकी रिटायरमेंट की कोई योजना नहीं है। अब जियो हॉटस्टार के साथ बातचीत में भारतीय कप्तान ने भविष्य की योजनाओं को लेकर विस्तार से बात की। उन्होंने 2027 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह इसे बारे में कुछ नहीं कहना चाहते
रोहित शर्मा ने कहा, “अभी मैं चीजों को वैसे ही ले रहा हूं, जैसे वो आ रही हैं। मेरे लिए बहुत आगे की सोचना उचित नहीं होगा। इस समय मेरा ध्यान अच्छा खेलने और सही मानसिकता बनाए रखने पर है। मैं सीमा तय नहीं करना चाहता। यह नहीं कहना चाहता कि मैं 2027 वर्ल्ड कप में खेलूंगा या नहीं। अभी इस तरह के बयान देने का कोई मतलब नहीं है। वास्तव में मैंने हमेशा अपने करियर को एक बार में एक कदम आगे बढ़ाया है।”
बहुत दूर तक सोचना पसंद नहीं
रोहित शर्मा ने कहा, “मुझे भविष्य के बारे में बहुत दूर तक सोचना पसंद नहीं है। मैंने अतीत में भी ऐसा नहीं किया है। फिलहाल मैं अपने क्रिकेट और इस टीम के साथ बिताए समय का आनंद ले रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे साथी भी मेरी मौजूदगी का आनंद लेंगे। इस समय यही मायने रखता है।” न्यूजीलैंड के खिलाफ 252 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के तूफानी अर्धशतक की बदौलत शानदार शुरुआत की।
भारत के लिए विजयी रन रविंद्र जडेजा ने लगाया
कप्तान रोहित ने 41 गेंदों में टूर्नामेंट का अपना अर्धशतक पूरा किया। इसमें तीन छक्के और एक चौका जड़ा। भारत ने टूर्नामेंट का अपना सबसे तेज अर्धशतक केवल 7.1 ओवर में पूरा किया। शुभमन गिल और विराट कोहली के आउट होने के बाद रोहित शर्मा के 76 रन पर आउट होने से न्यूजीलैंड ने मैच में वापसी की, लेकिन श्रेयस अय्यर-अक्षर पटेल और केएल राहुल-हार्दिक पांड्या की महत्वपूर्ण साझेदारी ने भारत को मैच जीतने में मदद की। भारत के लिए विजयी रन रविंद्र जडेजा ने लगाया। रोहित शर्मा ने संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए क्या कहा? जानने के लिए क्लिक करें।