न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जीत रावल ने मंगलवार को फर्स्ट क्लास मैच में शतक लगाने के लिए एक मैराथॉन पारी खेली लेकिन इसके बावजूद सबसे धीमे शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं टूटा। जीत रावल नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट के लिए खेल रहे थे। प्लंकेट में सेंट्रल स्टैग्स के खिलाफ उन्होंने शतक जमाया। इस शतक के लिए उन्होंने 366 गेंदों का सामना किया और 9 घंटे बल्लेबाजी की। इसके बावजूद सबसे धीमे शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं टूटा।

जीत रावल ने क्रीज पर बिताई 589 मिनट

रावल मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे। जब वह मैदान पर आए उनकी टीम ने 45 रन के स्कोर पर चार विकेट खो दिए थे। उनका शतक मंगलवार की सुबह पूरा हुआ। वह चौथे दिन तक बल्लेबाजी करते रहे। कुल मिलाकर उन्होंने क्रीज पर 589 मिनट बिताई। इस दौरान उन्होंने 396 गेंदों में 107 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत टीम मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रही।

पाकिस्तानी खिलाड़ी के नाम है रिकॉर्ड

सबसे धीमे फर्स्ट क्लास शतक का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मुदस्सर नजर के नाम है। इस खिलाड़ी ने 557 मिनट खेलकर शतक जमाया था। रावल ने इससे सात मिनट ज्यादा लेकर शतक पूरा किया। भारत में यह रिकॉर्ड सदागोप्पन रमेश के नाम हैं। तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने 2001 में 556 मिनट बल्लेबाजी करके शतक लगाया था। रावल ने 2016-2020 के बीच 24 टेस्ट खेले, जिसमें एक शतक के साथ 1000 से ज्यादा रन बनाए। उनका नवीनतम शतक उनके प्रथम श्रेणी करियर का 22वां शतक था, जिसमें 9700 से अधिक रन बने।

सबसे धीमे फर्स्ट क्लास शतक:

557 मिनट – मुदस्सर नज़र (पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड), 1977
556 मिनट – सदागोप्पन रमेश (तमिलनाडु बनाम केरल), 2001
551 मिनट – जीत रावल (नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट बनाम सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट जिले), 2024
550 मिनट – प्रशांत महापात्र (उड़िसा बनाम बंगाल), 1995

जीत रावल भारतीयवंशी है। उनका जन्म भारत के अहमदाबाद में हुआ था। वह गुजरात के लिए अंडर15 और अंडर 17 की टीमों में खेल चुके हैं। हालांकि इसके बाद वह न्यूजीलैंड चले गए और अंडर19 में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया। जीत न्यूजीलैंड के लिए 24 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।