भारत क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी में देरी होगी। उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) से जरूरी क्लीयरेंस नहीं मिला है। भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी से खेली जाएगी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार तय प्लान के मुताबिक, अय्यर को 30 दिसंबर को सीओई से छुट्टी मिलनी थी,  लेकिन अब उन्हें ‘रिटर्न टू प्ले’ (RTP) पाने के लिए कम से कम एक हफ्ता और बिताना होगा। हालांकि, वह बिना किसी परेशानी के बैटिंग कर रहे हैं, लेकिन पेट की चोट की वजह से तेजी से वजन कम होने के कारण उनकी ताकत में कमी आई है।

ड्रेसिंग रूम लीक, कप्तान ड्रॉप, RO-KO का संन्यास, उप-कप्तान बाहर, ऐसा रहा भारतीय टीम का 2025

क्या है अपडेट

आने वाले हफ्ते में इस पर काफी ध्यान दिया जाएगा। अय्यर का चोट की वजह से करीब 6 किलो वजन कम हो गया है। हालांकि, उनका कुछ वजन बढ़ा है, लेकिन  उस स्तर पर नहीं पहुंचा है। बीसीसीआई पदाधिकारी ने श्रेयस को लेकर कहा “उनकी बैटिंग में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन ऑकीस्ट्रेलिया में चोट लगने के बाद उनका करीब छह किलो वजन कम हो गया था। हालांकि, उनका कुछ वजन बढ़ा है, लेकिन मसल्स मास में कमी आई है, जिससे उनकी ताकत पर असर पड़ा है। मेडिकल टीम कोई चांस नहीं लेना चाहती क्योंकि वह वनडे सेटअप में अहम खिलाड़ी हैं और अभी उसका पूरी तरह ठीक होना बहुत जरूरी है। न्यूजीलैंड वनडे के लिए टीम चुनने से पहले चयनकर्ताओं और मैनेजमेंट को उनकी मौजूदा स्थिति के बारे में बताया जाएगा।”

कबतक मंजूरी मिलेगी?

दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस 3 और 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी के मैचों में खेलने वाले थे, लेकिन अब इसमें देरी होगी क्योंकि दाएं हाथ के बल्लेबाज को जरूरी मंजूरी 9 जनवरी तक ही मिल पाएगी, जो न्यूजीलैंड सीरीजी शुरू होने से दो दिन पहले और विजय हज़ारे ट्रॉफी के नॉकआउट से तीन दिन पहले है। अय्यर ने पहले ही ट्रेनिंग और जिम वर्क शुरू कर दिया था और 25 दिसंबर को सीओई जाने से एक दिन पहले उन्होंने नेट्स में बैटिंग भी की थी।