ऑस्ट्रेलिया में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम की नजरें अब न्यूजीलैंड दौरे पर होगी। ऑस्ट्रेलिया में टीम ने तीनों ही फॉर्मेट में जीत हासिल कर इतिहास रचने का काम किया। पहला वनडे हारने के बाद भारत ने बाकी के बचे दो मैचों में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाया। वर्ल्डकप से पहले इस तरह के प्रदर्शन से टीम का मनोबल निश्चित ही बढ़ा होगा। हालांकि, इस दौरान टीम में कई बदलाव भी किए गए। युवा और सीनियर खिलाड़ियों के बीच बेहतर तालमेल देखने को मिला। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें दोनों ही दौरो पर टीम में जगह नहीं दी गई। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर और दीपक चहर जैसे युवा क्रिकेटर्स का नाम टॉप पर है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में नहीं चुने जाने पर श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘टीम में नहीं चुने जाने से निराशा हूं, लेकिन चयन मेरे हाथ में नहीं है। मैं चयन के बारे में कुछ नहीं कह सकता, मेरी कोशिश पहले से अधिक मेहनत करने की होगी।’
एक टीवी चैनल से बात करते हुए अय्यर ने कहा, ‘टीम में मौजूदा समय में कॉम्पीटीशन बहुत अधिक है। हर खिलाड़ी को टीम में बने रहने के लिए अपना बेस्ट खेल दिखाना होगा। मेरी कोशिश अपने खेल में सुधार लाकर टीम में जल्द से जल्द जगह बनाने की होगी।’ विश्व कप में खेलने को लेकर अय्यर ने कहा वो निश्चित रूप से टीम का हिस्सा बनना चाहेंगे। बता दें कि अय्यर भारत के लिए अब तक 6 वनडे और 6 टी-20 मैच खेल चुके हैं।
केदार जाधव, दिनेश कार्तिक और अंबाती रायडू के होते हुए अय्यर के लिए टीम में वापसी करना आसान नहीं होगा। केएल राहुल को बैन किए जाने के बाद टीम ने बैकअप के तौर पर शुभमन गिल को शामिल किया है। बता दें कि शुभमन गिल ने आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था।