बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की वित्त समिति के अध्यक्ष एम नजमुल इस्लाम पूर्व कप्तान तमीम इकबाल पर भारतीय एजेंट होने का आरोप लगाने के बाद विवादों में घिर गए हैं। नजमुल ने यह टिप्पणी तब की जब तमीम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से पहले बीसीबी को क्रिकेट को सबसे ऊपर प्राथमिकता देनी चाहिए।

तमीम की यह टिप्पणी बीसीबी के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारत न जाने के फैसले के बाद आई है, जिसमें सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया था। यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के आदेश पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के लिए बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज करने के बाद लिया गया।

नजुमल ने क्या कहा?

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार नजमुल की फेसबुक पोस्ट पर काफी ज्यादा विरोध हुआ है। इसके स्क्रीनशॉट तब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गए हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “इस बार, बांग्लादेश के लोगों ने अपनी आंखों से एक और पक्के भारतीय एजेंट को उभरते हुए देखा।” नजुमल के इस बयान की बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने भी आलोचना की है।

पूरे क्रिकेट समुदाय का अपमान

बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (CWAB) ने शुक्रवार (9 जनवरी) को कहा कि उसने बीसीबी अध्यक्ष को को एक पत्र लिखकर सार्वजनिक माफी मांगने के बाद डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन ने कहा, “बीसीबी डायरेक्टर एम नजमुल इस्लाम की पूर्व कप्तान तमीम इकबाल के बारे में की गई टिप्पणी बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संज्ञान में आई है। हम इससे हैरान, स्तब्ध और आहत हैं। बांग्लादेश के इतिहास के सबसे सफल ओपनर, जिन्होंने 16 साल तक देश का प्रतिनिधित्व किया, उनके बारे में बोर्ड के एक अधिकारी की ऐसी टिप्पणी पूरी तरह से निंदनीय है। यह सिर्फ इसलिए नहीं कि यह टिप्पणी तमीम जैसे खिलाड़ी पर की गई है, बल्कि देश के किसी भी क्रिकेटर के बारे में ऐसी टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं और पूरे क्रिकेट समुदाय का अपमान हैं।”

BCB की दलील से ICC असहमत, जताया भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा, नहीं मानी वेन्यू बदलने की मांग

कार्रवाई की मांग

एसोसिएशन ने कहा, “हम इस टिप्पणी का कड़ा विरोध करते हैं। जब कोई जिम्मेदार बोर्ड डायरेक्टर पब्लिक प्लेटफॉर्म पर ऐसी टिप्पणी करता है, तो इससे बोर्ड अधिकारियों के कोड ऑफ कंडक्ट पर भी गंभीर सवाल उठते हैं। हमने पहले ही बीसीबी अध्यक्ष को एक विरोध पत्र सौंपा है, जिसमें संबंधित बोर्ड डायरेक्टर से सार्वजनिक माफी मांगने और उन्हें जवाबदेह ठहराने की मांग की गई है। हमें उम्मीद है कि बीसीबी अध्यक्ष जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करेंगे।”

क्रिकेटरों ने भी की आलोचना

तास्किन अहमद, मोमिनुल हक और ताइजुल इस्लाम समेत कई बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। ताइजुल ने कहा, “पूर्व कप्तान तमीम इकबाल के बारे में बीसीबी डायरेक्टर एम नजमुल इस्लाम के बयान से मैं हैरान हूं। एक नेशनल टीम के क्रिकेटर के बारे में बोर्ड डायरेक्टर द्वारा ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न सिर्फ खराब है, बल्कि पूरी तरह से गलत और हमारी क्रिकेट संस्कृति के खिलाफ है।”

जवाबदेही तय की जाए

ताइजुल ने कहा, ” मैं इस कमेंट का कड़ा विरोध करता हूं। एक जिम्मेदार पद पर रहते हुए इस तरह की सार्वजनिक टिप्पणियां करना बोर्ड अधिकारियों के पेशेवर, नैतिकता और आचार संहिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। इस वजह से मैं मांग करता हूं कि संबंधित डायरेक्टर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और उनकी उचित जवाबदेही तय की जाए।”

मोमिनुल ने क्या कहा

मोमिनुल ने कहा कि यह बयान देश के क्रिकेट समुदाय का अपमान था। उन्होंने कहा, “पूर्व कप्तान तमीम इकबाल के बारे में बीसीबी डायरेक्टर एम नजमुल इस्लाम का कमेंट पूरी तरह से गलत और देश के क्रिकेट समुदाय के लिए अपमानजनक है। एक क्रिकेटर के प्रति ऐसा व्यवहार बोर्ड की जिम्मेदारी और नैतिकता के बिल्कुल खिलाफ है। एक सीनियर क्रिकेटर को सम्मान देने के बजाय जानबूझकर सबके सामने अपमानित किया गया। ऐसी टिप्पणियां दिखाती हैं कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभालते हुए कहां और कैसे बोलना है, इस बारे में शिष्टाचार की भी कमी है। मैं इस कमेंट की कड़ी निंदा करता हूं और संबंधित डायरेक्टर से सार्वजनिक माफी मांगने और उन्हें जवाबदेह ठहराने की पुरजोर मांग करता हूं। मैं बीसीबी से जल्द और सख्त कार्रवाई करने की अपील करता हूं।”

तस्किन ने क्या कहा?

तास्किन ने कहा कि ऐसी टिप्पणियों से बांग्लादेश क्रिकेट को आगे बढ़ने में मदद नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा, “क्रिकेट बांग्लादेश की जान है। खेल में बड़ा योगदान देने वाले एक पूर्व कप्तान के बारे में हाल ही में की गई एक टिप्पणी ने कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। मेरा मानना ​​है कि देश के किसी पूर्व क्रिकेटर के बारे में ऐसी टिप्पणियां बांग्लादेश क्रिकेट के हित में मददगार नहीं हैं। मुझे उम्मीद है कि संबंधित अधिकारी इस मामले पर गंभीरता से विचार करेंगे और भविष्य में ज्यादा जिम्मेदार रवैया अपनाएंगे। “