इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) बुधवार (21 जनवरी) को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की भागीदारी पर आखिरी फैसला लेने वाला है। इससे एक दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वैश्विक क्रिकेट निकाय को एक ईमेल लिखकर कहा कि वह बीसीबी के इस रुख का समर्थन करता है कि पड़ोसी देश में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलना चाहिए।

ईएसपीएनक्रिकइंफो को पता चला है कि पीसीबी ने ईमेल आईसीसी बोर्ड के सदस्यों को भी भेजी है। जानकारी के अनुसार आईसीसी ने बुधवार को एक बोर्ड मीटिंग बुलाई है ताकि बीसीबी की मांग पर बात की जा सके। बीसीबी ने भारत में सुरक्षा चिंताओं के कारण बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने के लिए कहा है। क्या पीसीबी के ईमेल की वजह से बोर्ड मीटिंग बुलाई गई है यह जानकारी सामने नहीं आई है।

पीसीबी के ईमेल से आईसीसी के रुख पर नहीं पड़ेगा असर

पीसीबी के ईमेल से आईसीसी के रुख पर असर पड़ने की संभावना नहीं है। आईसीसी वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव नहीं चाहती। वह बांग्लादेश के मैच टूर्नामेंट के सह-मेजबान श्रीलंका में नहीं शिफ्ट करना चाहती। आईसीसी इस मामले पर अडिग है और उसने पिछले हफ्ते बातचीत के दौरान बीसीबी को भी यही बात बताई थी।

इशान किशन की दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी, नागपुर टी20 में तीन नंबर पर उतरेंगे

आईसीसी-बीसीबी अपने-अपने रुख पर अड़े

बीसीबी ने बांग्लादेश सरकार के समर्थन से टीम के ग्रुप-स्टेज मैचों के लिए भारत जाने से मना कर दिया है। आईसीसी और बीसीबी के बीच कई बार इस मुद्दे पर बात हो चुकी है। ढाका में पिछले हफ्ते इस पर चर्चा हुई थी। लेकिन दोनों में से कोई भी अपने रुख से पीछे नहीं हटा है। आईसीसी का कहना है कि मैच प्लान के मुताबिक होने चाहिए और बीसीबी का कहना है कि वह अपनी टीम को भारत नहीं भेज सकता। टूर्नामेंट शुरू होने से तीन हफ्ते से भी कम समय पहले 21 जनवरी को फैसले के लिए डेडलाइन तय की गई है।

क्यों उपजा विवाद

इसके बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश के पक्ष में टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने तक की बात कह चुका है। ये खबरें भी आ चुकी हैं कि पाकिस्तान ने बांग्लादेश के मैचों की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि, पीसीबी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देशों पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के स्क्वाड से बाहर किए जाने के बाद से विवाद शुरू हुआ है।