एशिया कप 2025 से के लिए भारतीय टीम में न चुने जाने के एक दिन बाद बुधवार (20 अगस्त) को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नेट्स पर पसीना बहाते हुए वीडियो डाला। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद चोटिल होने के कारण 1 साल से ज्यादा समय तक मैदान से दूर रहा अमरोहा का यह तेज गेंदबाज लगातार नजरअंदाज हो रहा है। बीते कुछ समय से शमी का न चुना जाना और प्रैक्टिस का वीडियो डालते रहने का खेल जारी है।
भारतीय टीम के ‘लाला’ 3 सितंबर को 35 साल के हो जाएंगे। ऐसे में उनकी भारतीय टीम में वापसी शायद ही हो पाए।मोहम्मद शमी ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में 7 पारियों में 24 विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने टखने की सर्जरी कराई और फिर घुटने में दिक्कत हो गई। चोटों से उबरकर शमी ने इस साल की शुरुआत में सीमित ओवरों के क्रिकेट में वापसी की। वह जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 14 महीने बाद भारतीय टीम के लिए खेले। वह जब भी प्रैक्टिस सेशन में दिखते उनके दोनों घुटने पर पट्टी बंधी होती थी।
इंग्लैंड दौरे पर नहीं चुने गए शमी
मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद मौका नहीं मिला। जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट मैच खेलने थे। सीरीज में शमी का चयन नहीं हुआ, क्योंकि वह फिट नहीं थे। पिछले साल के अंत में वह घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में उनका चयन नहीं हुआ। तब भी उनकी फिटनेस को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन को चिंता थी।
आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन
एशिया कप 2025 से पहले बंगाल ने मोहम्मद शमी को घरेलू सत्र 2025-26 के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची में चुना है। यानी वह बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में खेलते दिख सकते हैं। जहां तक एशिया कप 2025 की बात है तो शमी को मौका तब मिलता जब उन्होंने आईपीएल 2025 में अपना लोहा मनवाया होता। सनराइजर्स हैदराबाद के हिस्सा शमी ने आईपीएल 2025 में 9 मैच में 56.17 की औसत और 11.23 की इकॉनमी से 6 विकेट लिए। उन्होंने 180 गेंद पर 337 रन दे दिए।