इंग्लैंड दौरे पर वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण केवल 3 मैच खेलने वाले जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप 2025 खेलने के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से भारत के लिए बुमराह टी20 मैच नहीं खेले हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले मैदान पर समय बिताना काफी जरूरी है, लेकिन क्या इसके लिए एशिया कप 2025 में बुमराह का खेलना जरूरी है?

खासकर तब जब भारतीय टीम का सामना यूएई और ओमान की टीम से होना है। पाकिस्तान की टीम से भी टक्कर मिलने की संभावना कम है। बुमराह के बगैर टी20 में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम को एशिया कप में बगैर जसप्रीत बुमराह के दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

एशिया कप नहीं होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 का ड्रेस रिहर्सल

भारतीय टीम का एशिया कप 2025 के लिए ऐलान मंगलवार (19 अगस्त) को होने की संभावना है। इस दौरान देखने वाली बात यह होगी कि क्या जसप्रीत बुमराह का भी नाम स्क्वाड में होगा? अमूमन एशिया कप के आयोजन को टी20 वर्ल्ड कप या वनडे वर्ल्ड कप के ड्रेस रिहर्सल के तौर पर देखा जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इस टूर्नामेंट से 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू होंगी।

टेस्ट सीरीज में करना चाहिए इस्तेमाल

भारत को एशिया कप के बाद 15 टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। ऐसे में भारतीय टीम के पास टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए बहुत समय है। भारतीय टीम को बुमराह को एशिया कप में खर्च करने के बजाय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए हर टेस्ट सीरीज महत्वपूर्ण है। इसके लिए उन्हें बचाकर रखना चाहिए। यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कम से कम से 3 मैच खेलें।

बुमराह को अच्छे से करना होगा मैनेज

एशिया कप फाइनल और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में केवल 4 दिन का अंतर है। भारतीय टीम प्रबंधन को बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 और भारत में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज पर फोकस करना चाहिए। इससे टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में मदद मिलेगी। अक्टूबर से फरवरी-मार्च तक बुमराह को खिलाने के लिए उनको अच्छे से मैनेज किया जाना चाहिए। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 55 मैच होंगे। ऐसे में बुमराह को एशिया कप मे न भी मौका दिया जाए तो कोई दिक्कत की बात नहीं होगी।