भारत विश्व क्रिकेट की सबसे सफल टीमों में से एक है। भारत ने अब तक कुल आठ (पुरुष और महिला मिलाकर) आईसीसी (ICC) ट्रॉफी अपने नाम की हैं। दिलचस्प बात यह है कि इनमें से तीन खिताब जून के महीने में जीते गए हैं, जबकि सितंबर भारत के लिए दूसरा सबसे लकी महीना साबित हुआ है। आइए जानते हैं भारत के अब तक की सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतों का पूरा सफर।

भारत का ICC ट्रॉफी कलेक्शन (पुरुष और महिला)

भारत ने अब तक कुल 8 बार ICC ट्रॉफी जीती हैं। इनमें से 7 बार पुरुष टीम और एक बार महिला टीम ने देश का नाम रोशन किया है। आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 जीत के साथ भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया।

अगर महीनों के हिसाब से देखें तो भारत के लिए जून का महीना सबसे भाग्यशाली साबित हुआ है।

  • भारत ने जून में तीन ट्रॉफियां (1983, 2013 और 2024) जीतीं।
  • भारत ने सितंबर माह में दो ट्रॉफियां (2002 और 2007) जीतीं।
  • इसके अलावा भारतीय टीम अप्रैल, मार्च, नवंबर में 1-1 बार चैंपियन बनी।

भारत की आईसीसी ट्रॉफियां की लिस्ट

क्रमटूर्नामेंटतारीखस्थानविपक्षी टीमपरिणाम
1आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 198325 जून 1983लंदनवेस्टइंडीजभारत ने 43 रनों से जीत दर्ज की।
2आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी 2002
(अब चैंपियंस ट्रॉफी)
30 सितंबर 2002कोलंबोश्रीलंका (संयुक्त विजेता)मैच बारिश के कारण रद्द हुआ।
भारत-श्रीलंका को विजेता घोषित किया गया।
3आईसीसी ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप 200724 सितंबर 2007जोहानिसबर्गपाकिस्तानभारत ने 5 रनों से जीत दर्ज की।
4आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 201102 अप्रैल 2011मुंबईश्रीलंकाभारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।
5आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 201323 जून 2013बर्मिंघमइंग्लैंडभारत ने 5 रनों से जीत दर्ज की।
6आईसीसी ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप 202429 जून 2024बारबाडोससाउथ अफ्रीकाभारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की।
7आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 202509 मार्च 2025दुबईन्यूजीलैंडभारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।
8आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 202502 नवंबर 2025मुंबईसाउथ अफ्रीकाभारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

हर पीढ़ी में जीत की नई कहानी

भारत का आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन साबित करता है कि टीम इंडिया सिर्फ क्रिकेट नहीं खेलती, बल्कि हर पीढ़ी में जीत की नई कहानी लिखती है। साल 1983 में कपिल देव से लेकर 2025 की हरमनप्रीत कौर तक, भारत ने दुनिया को बार-बार दिखाया है कि ‘चैंपियन’ सिर्फ नाम से नहीं, प्रदर्शन से बनता है।