India A vs United Arab Emirates (IND A vs UAE), T20 Match Today: मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 के दूसरे मुकाबले में भारत का सामना यूएई के साथ हुआ। इस मैच में भारत के खिलाफ यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले खेलते हुए 16.5 ओवर में 107 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 108 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने 10.5 ओवर में 3 विकेट पर 111 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया।
इस टूर्नामेंट में भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 रन से हराया था और अब इसके ठीक बाद टीम इंडिया ने दूसरे ही मैच में यूएई को 7 विकेट से हरा दिया। दो मैचों में लगातार जीत दर्ज करने के बाद भारत के अब 4 अंक हो गए हैं और अंकतालिका में ये टीम अब पाकिस्तान को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर आ गई और सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। ग्रुप ए की अंकतालिका में पाकिस्तान दूसरे और यूएई तीसरे स्थान पर हैं।
भारत की पारी, अभिषेक शर्मा का अर्धशतक
भारत का पहला विकेट प्रभसिमरन सिंह के रूप में गिरा जो 6 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। कप्तान तिलक वर्मा ने 18 गेंदों पर 21 रन बनाए और आउट हुए। अभिषेक शर्मा ने 24 गेंदों पर 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 58 रन की पारी खेली और आउट हुए। इसके बाद आयुष बदोनी ने 12 रन जबकि नेहल वढेरा ने 6 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी।
यूएई की पारी, राहुल चोपड़ा का अर्धशतक
यूएई टीम को पहला झटका भारतीय गेंदबाज अंशुल कंबोज ने दिया और उन्होंने ओपनर मयंक को 10 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। वहीं इस टीम का दूसरा विकेट आर्यांश शर्मा के रूप में गिरा जिन्हें वैभव अरोड़ा ने एक रन पर आउट कर दिया। रसिक सलाम ने निलांश को 5 रन पर, विष्णु को डक पर तो वहीं सैयद हैदर को 4 रन के स्कोर पर आउट कर दिया और एक ओवर में 3 विकेट झटके।
भारत को छठी सफलता अभिषेक शर्मा ने बासिल हमीद को 22 रन पर आउट करके दिलाई। भारत को सांतवीं सफलता सचित के रूप में मिली जो डक पर रन आउट हो गए। राहुल चोपड़ा ने 45 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। उन्होंने 51 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली और नेहल वढेरा की गेंद पर आउट हुए। भारत की तरफ से रसिक सलाम ने 3, रमनदीप सिंह ने 2 जबकि अंशुल कंबोज, वैभव अरोड़ा, अभिषेक शर्मा और नेहल वढेरा ने एक-एक विकेट लिए।
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), तिलक वर्मा (कप्तान), नेहल वढेरा, आयुष बदोनी, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधू, अंशुल कंबोज, राहुल चाहर, रसिक सलाम, वैभव अरोड़ा।
यूएई की प्लेइंग इलेवन
आर्यांश शर्मा, मयंक कुमार, विष्णु सुकुमारन, राहुल चोपड़ा, सैयद हैदर (विकेटकीपर), बासिल हमीद (कप्तान), नीलांश केसवानी, सचित शर्मा, मो. फारूक, मोहम्मद जवादुल्लाह, ओमिद रहमान।
भारत की टीम
अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), तिलक वर्मा (कप्तान), नेहल वढेरा, आयुष बडोनी, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, अंशुल कंबोज, राहुल चाहर, रसिख डार सलाम, वैभव अरोड़ा, आकिब खान, रितिक शौकीन, अनुज रावत, रविश्रीनिवासन साईं किशोर।
यूएई की टीम
मयंक राजेश कुमार, तनिष सूरी, विष्णु सुकुमारन, राहुल चोपड़ा, सैयद हैदर शाह (विकेटकीपर), बासिल हमीद (कप्तान), नीलांश केसवानी, संचित शर्मा, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, ओमिद रहमान, ध्रुव पाराशर, अर्यांश शर्मा, आकिफ राजा, अंश टंडन।