एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में ओमान के खिलाफ मंगलवार (18 नवंबर) को इंडिया ए के ओपनर वैभव सूर्यवंशी का बल्ला नहीं चला। संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ विस्फोटक शतक लगाकर इंडिया ए के लिए करियर की शुरुआत करने वाले 14 साल के इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान ए के खिलाफ संघर्ष किया था, लेकिन 28 गेंदों पर 45 रन बनाए थे। ओमान के खिलाफ वह सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। वह जीवनदान का भी फायदा नहीं उठा पाए।

यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ मैच की तरह ओमान के खिलाफ भी वैभव सूर्यवंशी ने चौके से खाता खोला। वैभव को अगली ही गेंद पर जीवनदान मिला। ओमान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले जय ओडेद्रा की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में वैभव ने बल्ला चलाया। गेंद हवे में चली गई, लेकिन उनका मुश्किल कैच छूट गया। यूएई के खिलाफ मैच में भी वैभव को पहले ही ओवर में जीवनदान मिला था। इसके बाद उन्होंने 42 गेंदों पर 144 रन की पारी खेली थी। हालांकि, ओमान के खिलाफ ऐसा नहीं हो सका।

माज सदाकत पीछे नहीं छोड़ पाए वैभव सूर्यवंशी

वैभव ने ओमान के खिलाफ 13 गेंद पर दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए। वह पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए। जय ओडेद्रा की चौथी गेंद पर चौका जड़ने के बाद वैभव ने अगली गेंद पर गेंदबाज की सिर के ऊपर से छक्का लगाने का प्रयास किया, लेकिन बाउंड्री पर आर्यन बिष्ट ने शानदार कैच लपका। 12 रन बनाकर आउट होने के साथ ही वैभव टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने में शीर्ष पर पहुंचने से चूक गए। इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तान के माज सदाकत ने उन्हें पीछे छोड़ा था।

माज सदाकत से 12 रन पीछे

माज सदाकत ने 3 मैचों की 3 पारियों में 182.76 के स्ट्राइक रेट से 212 रन बनाए हैं। वहीं वैभव सूर्यवंशी के 3 मैचों की 3 पारियों में 67 के औसत और 242.17 के स्ट्राइक रेट से 201 रन हो गए हैं। सदाकत को पीछे छोड़ने के लिए वैभव को 23 रन बनाने थे। ओमान के खिलाफ मैच के बाद वह माज सदाकत के 12 रन पीछे हैं।