भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चले। खराब फॉर्म के चलते इस खिलाड़ी को आलोचना का शिकार होना पड़ा। राहुल अब टीम में वापसी को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने इसके लिए बड़ा कदम उठाया है। केएल राहुल ओपनर बनने वाले हैं ताकि टीम इंडिया में वापसी कर सके। क्या है यह पूरा मामला हम समझते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ राहुल करेंगे ओपनिंग
इ
भारतीय टीम से पहले इंडिया ए टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच सात नवंबर को अनाधिकारिक टेस्ट खेल मैच खेला जाएगा. ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक इस मैच में केएल राहुल ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे। वह अभिन्यू ईश्वरन के साथ बल्लेबाजी करेंगे।
राहुल पेश करेंगे दावेदारी
यह दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए दावेदारी पेश करेंगे। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से टीम इंडिया के लिए पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में रोहित की जगह टीम इंडिया को ओपनर चाहिए। अगर केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अगर अच्छा करते हैं तो उन्हें मौका मिल सकता है। टेस्ट क्रिकेट में एक ओपनर के तौर पर 75 पारियों में बल्लेबाजी की है। इन 75 पारियों में उन्होंने 35 के औसत से 2,551 रन बनाए हैं।