भारत ‘ए’ और ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ की टीमें इस साल के अंत में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से पहले दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेंगी। इन मुकाबलों से दोनों टीम के उभरते हुए खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में जगह बनाने की दावेदारी पेश करने का मौका मिलेगा। भारत ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर भी ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ मैच खेले थे।
31 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच होंगे 2 प्रथम श्रेणी मैच
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार 28 मई 2024 को इसकी पुष्टि की। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के मुताबिक, इन दोनों मुकाबलों को प्रथम श्रेणी का दर्जा दिया जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया है कि ये प्रथम श्रेणी मैच 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मैकाय के ग्रेट बैरियर रीफ एरेना और 7 से 10 नवंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जाने हैं।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ने आखिरी बार 2020 में ऑस्ट्रेलिया ए की मेजबानी की थी। तब उन्हें डे-नाइट मैच में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा।
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज छोड़ेंगे कुछ ऑस्ट्रेलियाई
तारीखों के टकराव के कारण ऑस्ट्रेलिया के कुछ नियमित टेस्ट खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों को छोड़कर शृंखला में शामिल हो सकते हैं। भारत के दृष्टिकोण से बात करें तो उनकी टेस्ट टीम के भी कुछ खिलाड़ी श्रृंखला में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि लगभग उसी दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। दोनों के बीच 8 दिसंबर को होने वाला दूसरा एकदिवसीय मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीमों के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट की तारीखों से टकरा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया ने 2017 के बाद से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली सभी चार सीरीज 1-2 से गंवाईं हैं। इसमें 2018-19 और 2020-21 में घरेलू मैदान पर दो शृंखलाएं भी शामिल हैं।
क्रिकेट फैंस के लिए है अच्छी खबर: पीटर रोच
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के क्रिकेट संचालन और कार्यक्रम प्रमुख पीटर रोच ने कहा, ‘बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का महिला वनडे के साथ-साथ होना और उससे पहले ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ बनाम भारत ‘ए’ के दो मैच होना हमारे प्रशंसकों के लिए बहुत अच्छा होगा।’
टीम इंडिया 17 नवंबर से वाका मैदान पर आपस में टीम बनाकर 3 दिवसीय मैच खेलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाला है। यह 1991-92 सत्र के बाद पहली बार होगा जब इस श्रृंखला को पांच टेस्ट तक बढ़ाया गया है।