श्रीलंका में चल रहे इमर्जिंग एशिया कप 2023 में इंडिया ए ने अपने दूसरे मुकाबले में नेपाल को 9 विकेट हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ए सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इंडिया ए की यह लगातार दूसरी जीत है। अपने पहले मैच में इंडिया ए ने यूएई को 8 विकेट से हराया था। नेपाल के खिलाफ मिली जीत के साथ इंडिया ए ने अंक तालिका में भी टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। वहीं पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है। इंडिया ए का ग्रुप स्टेज में अगला मैच पाकिस्तान से ही है।
साईं सुदर्शन और अभिषेक ने खेली मैच जिताऊ पारी
सोमवार को कोलंबो में खेले गए मैच में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ए को 168 रन का लक्ष्य दिया था। नेपाल की टीम 39.2 ओवर में ही 167 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 23वें ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (87) और साईं सुदर्शन (58) ने मैच जिताऊ पारी खेली।
ध्रुव जुरैल ने किया अच्छा फिनिश
168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की टीम को अभिषेक शर्मा और साईं सुदर्शन ने शानदार शुरुआत दी। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा 87 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन साईं सुदर्शन 58 रन बनाकर नाबाद रहे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ध्रुव जुरैल 12 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। जुरैल ने अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के लगाए।
संधू ने की घातक गेंदबाजी
इमर्जिंग एशिया कप की लगातार दूसरी जीत में इंडिया ए के गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा। भारत की ओर से निशांत संधू ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए। संधू ने 3.2 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं आरएस हंगरगेकर ने 3 और हर्षित राणा को दो विकेट मिले। मानव सुथर को एक विकेट मिला।