India A Asia Cup Rising Stars Semi Final Qualification Scenario: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के छठे मैच में रविवार (17 नवंबर) को पाकिस्तान ए ने 8 विकेट से इंडिया ए को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इंडिया ए को हराकर पाकिस्तान ए सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टूर्नामेंट की पहली टीम बन गई। इस करारी हार से इंडिया ए के रनरेट में भारी गिरावट आया, लेकिन उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बहुत कठिन नहीं है।

पाकिस्तान ए हार के बाद इंडिया ए को भारी नुकसान हुआ। उसका रनरेट 7.4 से गिरकर 2.245 हो गया। ग्रुप बी में वह दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान ए शीर्ष पर है। वह अबतक टूर्नामेंट में अजेय है। इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच मैच से पहले दिन में ओमान और यूएई के बीच मैच खेला गया। ओमान ने इस रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की और वह सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में है।

आइए जानते हैं ग्रुप बी का सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण

  • पाकिस्तान ए के सेमीफाइनल में पहुंचने से इंडिया ए बनाम ओमान के बीच 18 नवंबर को मैच नॉक आउट बन गया है। यह मैच जीतने वाली टीम ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी। साफ है इंडिया ए के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह काफी आसान है।
  • कहते हैं कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। अगर ओमान सेमीफाइनल में पहुंचता है तो यह जुमला सही साबित हो जाएगा। इंडिया ए के खिलाफ जीत ओमान के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी, लेकिन ऐसा होने की संभावना काफी कम है।
  • यूएई सेमीफाइनल की रेस से बाहर है। पाकिस्तान ए के खिलाफ उसे आखिरी लीग मैच खेलना है। यह मैच जीतने पर उसके दो अंक होंगे और यह सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं है। इसके लिए 4 अंक होना जरूरी है।

ग्रुप बी के बाकी मैच

18 नवंबर – पाकिस्तान ए बनाम यूएई।
18 नवंबर- इंडिया ए बनाम ओमान