इंटरनेशनल हो या डोमेस्टिक भारतीय क्रिकेट में संन्यास का दौर चल रहा है। हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अब घरेलू क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया। गुजरात के पूर्व कप्तान प्रियांक पांचाल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने सोमवार को यह जानकारी दी।
35 वर्षीय पांचाल ने इंडिया ए की कप्तानी भी की है। उन्होंने 127 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 29 शतक और 34 अर्द्धशतक के साथ 45.18 के औसत से 8,856 रन बनाए। दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज ने अपने आखिरी मैच में 148 रन की पारी खेली थी। 97 लिस्ट ए मैचों में पंचाल ने आठ शतक और 21 अर्द्धशतक के साथ 40.80 के औसत से 3,672 रन बनाए। 59 टी20 मैचों में उन्होंने नौ अर्धशतक की मदद से 28.71 के औसत से 1,522 रन बनाए।
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन का बयान
जीसीए सचिव अनिल पटेल ने एक बयान में कहा, “गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन प्रियांक पांचाल को उनके शानदार करियर के लिए बधाई देता है। बल्लेबाज ने रविवार 26 मई 2025 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। दाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांक ने कप्तान के रूप में इंडिया ए के लिए राष्ट्रीय टीम में खेला है। वह 17 से अधिक वर्षों तक घरेलू सर्किट में गुजरात क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करते हुए ओपनर बल्लेबाज के रूप में खूब रन बनाए।”
इंग्लैंड में फेल होंगे साई सुदर्शन, पूर्व कोच का दावा; बताया बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमजोरी
प्रियांक पंचाल का करियर
प्रियांक पंचाल के लिए 2016-17 में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने 314 नाबाद के सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के साथ 1310 रन बनाए। यह वह सीजन था जिसमें गुजरात ने प्रीमियर घरेलू टूर्नामेंट जीती थी। वह विजय हजारे ट्रॉफी 2015-16 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2012-13 और 2013-14 में खिताब जीतने वाली गुजरात टीम का भी हिस्सा थे।