INDA vs NZA: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन न्यूजीलैंड ए के खिलाफ वनडे सीरीज में इंडिया ए की अगुआई करेंगे। तीन मैचों की सीरीज चेन्नई में खेली जाएगी। पहला मैच 22 सितंबर को खेला जाएगा और अगले दो मैच 25 और 27 सितंबर को खेले जाएंगे। 16 सदस्यीय टीम में पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक को भी चुना गया है।

राज अंगद बावा का भी हुआ चयन

इस हफ्ते की शुरुआत में भारत की टी20 विश्व कप टीम की घोषणा की गई थी और सैमसन को रिजर्व में भी जगह नहीं मिली थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज को इंडिया ए की कमान संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। यश ढुल की अगुआई में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य राज अंगद बावा को भी चुना गया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में पांच पारियों में 252 रन बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल है और नौ विकेट भी लिए। इसमें एक पारी में 5 विकेट शामिल है। वह आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें सिर्फ दो मैच खेलने का ही मौका मिला।

रजत पाटीदार को भी चुना गया

इसके अलावा आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर तिलक वर्मा, सनराइजर्स हैदराबाद के राहुल त्रिपाठी और आरसीबी के रजत पाटीदार को भी चुना गया है। गेंदबाजों की बात करें तो शार्दुल ठाकुर के अलावा राहुल चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक और नवदीप सैनी का चयन हुआ है। संजू के अलावा केएस भरत भी विकेटकीपर के विकल्प हैं।

इंडिया ए बनाम न्यूजीलैंड ए शेड्यूल

  • गुरुवार 22 सितंबर पहला एकदिवसीय एमए चिदंबरम स्टेडियम।
  • रविवार 25 सितंबर दूसरा एकदिवसीय एमए चिदंबरम स्टेडियम।
  • मंगलवार 27 सितंबर तीसरा एकदिवसीय एमए चिदंबरम स्टेडियम।

न्यूजीलैंड ए खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए टीम

पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, नवदीप सैनी, राज अंगद बावा।