वर्ल्ड कप 2026 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम पहली बार 21 दिसंबर को मैदान में उतरेगी। बांग्लादेश का भारत दौरा रद्द होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने शुक्रवार (28 नवंबर) को नई सीरीज का ऐलान किया। श्रीलंका की टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी। 21 दिसंबर से 30 दिसंबर के विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में मैच होंगे।

दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को तीन वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थी। दोनों देशों के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के कारण यह सीरीज टाल दी गई है। ऐसे में बीसीसीआई ने खाली विंडो में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज की घोषणा की है। पांच मैचों की यह सीरीज 21 दिसंबर को विशाखापत्तनम में शुरू होगी। दो मैच यहां होंगे। 26 दिसंबर को तीसरे टी20 से से तीन मैच तिरुवनंतपुरम में होंगे।

श्रीलंका महिला टीम का भारत दौरा

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पहली सीरीज
5
T20I मैच
10
दिन की सीरीज
मेजबान शहर
विशाखापत्तनम
2 मैच (21, 23 दिसंबर)
तिरुवनंतपुरम
3 मैच (26, 28, 30 दिसंबर)
पहला T20I
रविवार
21 दिसंबर 2025
विशाखापत्तनम
दूसरा T20I
मंगलवार
23 दिसंबर 2025
विशाखापत्तनम
तीसरा T20I
शुक्रवार
26 दिसंबर 2025
तिरुवनंतपुरम
चौथा T20I
रविवार
28 दिसंबर 2025
तिरुवनंतपुरम
पांचवां T20I
मंगलवार
30 दिसंबर 2025
तिरुवनंतपुरम
जनसत्ता InfoGenIE

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से भारतीय टीम जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों की शुरुआत भी करेगी। हाल ही में वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारत की निगाहें टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर होगी। 2024 में टूर्नामेंट के पिछले एडिशन में भारतीय महिलाओं को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद पहले ही स्टेज से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद से हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने अगली दो सीरीज में वेस्टइंडीज (2–1) और इंग्लैंड (3–2) को हराया है। भारत टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए ऑस्ट्रेलिया (फरवरी 2026) और इंग्लैंड (मई 2026) से भिड़ेगा।