भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को मंगलवार (23 दिसंबर) को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की। हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका की टीम 9 विकेट पर 128 रन ही बना पाई। शैफाली वर्मा के विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के दमपर भारत ने लक्ष्य को 11.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। 120 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए गेंद के लिहाज से भारतीय महिला टीम ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की ।
श्रीलंका के खिलाफ इस शानदार जीत के साथ हरमनप्रीत कौर संयुक्त रूप से महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे सफल कप्तान बन गईं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की। विशाखापत्तनम में हरियाणा की ओपनर शैफाली वर्मा का जलवा देखने को मिला। वह 22 साल की उम्र से पहले महिला टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 12 अर्धशतक लगाने वाली खिलाड़ी हैं।
भारत ने 129 रन के लक्ष्य को 11.5 ओवर में हासिल किया
ओवर के हिसाब से 120 से ज्यादा के स्कोर का पीछा करते हुए यह भारत का सबसे तेज लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड है। 49 गेंद बाकी रहते हुए टी20 में 120 से ज्यादा के लक्ष्य को हासिल किया। गेंद के लिहाज से यह भारतीय महिला टीम की सबसे बड़ी जीत है।
हरमनप्रीत सबसे सफल कप्तान
बतौर कप्तान महिला टी20 इंटरनेशनल में हरमनप्रीत कौर ने मेग लेनिंग की बराबरी कर ली है। लेनिंग ने 100 मैच में 76 में जीत दर्ज की। हरमनप्रीत कौर ने 129 मैच में 76 में जीत दर्ज की है। इंग्लैंड की हीथर नाइट ने 96 मैच मं 72 और इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स ने 93 मैचों में 68 जीत दर्ज की।
श्रीलंका का खराब रिकॉर्ड
भारतीय महिला टीम ने 2020 से श्रीलंका के खिलाफ टी20 में पिछले 11 मैचों में से नौ जीते हैं। श्रीलंका ने भारत में भारत के खिलाफ आखिरी टी20 मैच 2014 में जीता था। इसके बाद से उसे पांच में हार मिली है।
