Women’s World Cup 2025, India vs South Africa Final Rain Forecast: महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले एक बार फिर बारिश ने चिंता बढ़ा दी है। इससे पहले पूरे टूर्नामेंट में कई मौकों पर बारिश ने मजा किरकिरा किया है। अब फाइनल से पहले भी बारिश ने सभी को संशय में डाल दिया है।

IND-W vs SA-W Women’s World Cup Final LIVE Cricket Score: Watch Here

दरअसल नवी मुंबई के मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो रविवार को मैच के दिन बारिश के पूरी तरह आसार बताए जा रहे हैं। यानी फाइनल मुकाबले में इंद्र देव जरूर बाधा डालने वाले हैं। इस कारण कई लोगों के मन में ऐसे विचार आ रहे होंगे कि बारिश के कारण अगर मैच नहीं हो पाया तो क्या? फिर कैसे इस फाइनल मैच का नतीजा निकलेगा, कौन विजेता बनेगा? किसे ट्रॉफी मिलेगी? इन सभी सवालों का यहां आपको जवाब मिलेगा, पहले जानते हैं कैसा रहेगा मौसम?

Womens World Cup 2025 Prize Money: कौन बनेगा मालामाल? देखें टूर्नामेंट में किसे मिलेगी कितनी प्राइज मनी

रविवार और सोमवार दोनों दिन बारिश का पूर्वानुमान

अगर एक्यूवेदर की रिपोर्ट को मानें तो रविवार को मैच के दिन 60 प्रतिशत से ज्यादा बारिश के आसार बने हुए हैं। दिन और रात दोनों समय 63 प्रतिशत बारिश की संभावना बताई गई है। वहीं मैच की शुरुआत होगी दोपहर 2.30 बजे टॉस के साथ। शाम 4 बजे से 7 बजे तक बारिश होने के आसार ज्यादा हैं। यानी मैच के बीच बाधा पड़ सकती है। ऐसे में ओवर्स भी घट सकते हैं।

अगर सोमवार के दिन की बात करें तो सोमवार 3 नवंबर को भी यहां दिन में 55 प्रतिशत और शाम से रात के समय 61 प्रतिशत बारिश की संभावना बताई गई है। कुल मिलाकर वेदर रिपोर्ट का इशारा साफ इस ओर है कि फैंस को अपना गुस्सा कंट्रोल करना होगा क्योंकि बारिश का खलल इस मैच में कई बार उत्पन्न हो सकता है।

अगर बारिश बनी विलेन तो कैसे निकलेगा परिणाम? जानें सभी सवालों का जवाब

  • क्या फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे है?
    जी हां आईसीसी के नियमानुसार भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल मैच के लिए 3 नवंबर सोमवार का दिन रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है।
  • पहले दिन खेल रुकने के बाद कहां से रिजर्व डे पर शुरू होगा मैच?
    पहले दिन अगर ओवर घटने के बाद खेल शुरू हुआ और फिर रुका तो अगले दिन घटे ओवर्स का ही मैच होगा। अगर ओवर घटने के बाद खेल नहीं शुरू हो पाया, तो अगले दिन 50 ओवर का ही खेल शुरू होगा।
  • रिजर्व डे पर भी मैच नहीं होने पर कौन बनेगा विजेता?
    अगर रिजर्व डे पर भी मैच नहीं पूरा हो पाया तो इस मैच का विजेता कोई नहीं बनेता और ट्रॉफी को भारत-साउथ अफ्रीका दोनों टीमें शेयर करेंगी।

World Cup Final में 1983 से 2023 तक कैसा रहा टीम इंडिया का रिकॉर्ड, कपिल-धोनी के बाद हरमनप्रीत रचेंगी इतिहास?

फैंस के लिहाज से बात करें तो यह आखिरी वाला ऑप्शन फैंस बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि ऐसा हो। भले ही 20 ओवर का मुकाबला हो लेकिन फैंस चाहेंगे कि मुकाबला हो जरूर। वहीं आईसीसी के नियमानुसार रिजर्व डे है जरूर मगर पहली कोशिश यही होगी कि शेड्यूल के मुताबिक रविवार को ही मुकाबला करवाने की आखिरी कोशिश की जाए भले ही कम ओवर का मैच हो। अगर किसी भी स्थिति में ऐसा संभव नहीं हो पाता है तब ही मैच रिजर्व डे पर जाएगा।