IND W vs SA W, ICC Womens World Cup 2025 Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया और पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी। भारत वर्ल्ड चैंपियन बनी, लेकिन इस बीच इस सीजन में साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ट ने अपने खेल से सबका दिल जीत लिया।
लॉरा वोलवार्ट ने फाइनल मैच में शतकीय पारी खेली और वो महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में शतक लगाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बनीं साथ ही साथ वो इस वनडे वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर भी रहीं। फाइनल में लॉरा ने 98 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली जबकि इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत की ओपनर स्मृति मंधाना रहीं।
लॉरा वोलवार्ट ने बनाए सबसे ज्यादा रन
लॉरा वोलवार्ट वर्ल्ड कप के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। लॉरा ने इस सीजन में खेले 9 मैचों की 9 पारियों में 71.37 की औसत के साथ 571 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए और उनका बेस्ट स्कोर 169 रन रहा। उन्होंने इन मैचों में 73 चौके और 7 छक्के भी लगाए।
इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर की लिस्ट में स्मृति मंधाना दूसरे नंबर पर रहीं, लेकिन वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर रहीं। मंधाना ने 9 मैचों की 9 पारियों में 54.25 की औसत से 434 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक निकले साथ ही उनकी बेस्ट पारी 109 रन रहा। उन्होंने इस दौरान 50 चौके और 9 छक्के भी लगाए।
दीप्ती शर्मा ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बॉलर भारत की दीप्ती शर्मा रहीं। दीप्ती ने 9 मैचों में सबसे ज्यादा 22 विकेट हासिल किे जबकि ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड ने 7 मैचों में 17 विकेट लिए और वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहीं। दीप्ती का बेस्ट प्रदर्शन इस सीजन में 39 रन देकर 5 विकेट रहा।
