Womens World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर चला और वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर बनीं। यही नहीं महिला वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में वो अब भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर बन गईं और उन्होंने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
स्मृति मंधाना ने तोड़ा मिताली राज का रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 58 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 45 रन की पारी खेली और कैच हो गईं। अपनी इस 45 रन की पारी के दम पर वो महिला वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बैटर बन गईं।
शेफाली वर्मा इतिहास रचते ही पवेलियन लौटीं, ये हैं महिला वर्ल्ड कप फाइनल के हाइएस्ट स्कोरर
इससे पहले यह रिकॉर्ड मिताली राज के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2017 में वनडे वर्ल्ड कप में 409 रन बनाए थे, लेकिन अब मंधाना ने इस सीजन में 434 रन बनाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया और पहले स्थान पर आ गईं।
महिला वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं बैटर
434 रन: स्मृति मंधाना (2025)
409 रन: मिताली राज (2017)
381 रन: पूनम राऊत (2017)
359 रन: हरमनप्रीत कौर (2017)
327 रन: स्मृति मंधाना (2022)
स्मृति मंधाना ने 9 मैचों में बनाए 434 रन
स्मृति मंधाना इस वनडे वर्ल्ड कप में कुल 9 मैच खेले और इन मैचों की 9 पारियों में 54.25 की औसत से 434 रन बनाए और इस दौरान एक शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए। मंधाना का बेस्ट स्कोर इस सीजन में 109 रन रहा और उनका स्ट्राइक रेट 99.08 का रहा। उन्होंने इन 9 मैचों में 50 चौका और 9 छक्के भी लगाए। वो एक बार नाबाद भी रहीं और 434 रन उन्होंने 438 गेंदों का सामना करते हुए बनाए।
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में बड़ा कारनामा, होबार्ट में 187 रन चेज कर बनाया खास रिकॉर्ड
